निशुल्क शिक्षा की सामग्री वितरित की, बेटी शिक्षा मंच सेवा समिति ने
ग्वालियर 8 मार्च को महिला दिवस के शुभ अवसर पर "पड़ेगी बेटियां, तभी तो आगे बढ़ेंगे बेटियां" के नारे को बुलंद करते हुए ग्राम पंचायत बुरावली के मजरा नाथ के पुरा में बेटी शिक्षा मंच की टीम ने जरूरतमंद बेटियों के लिए निशुल्क शिक्षा की सामग्री वितरित की, बेटी शिक्षा मंच के सदस्य डॉ राम सिया कुशवाहा ने बताया कि हमारे जीवन में शिक्षा धन से भी बड़ी होती है क्योंकि धन की रक्षा हम स्वयं करते हैं मगर हमारी रक्षा शिक्षा करती है और इंसान के सर्वांगीण विकास के लिए शिक्षा का होना अत्यंत आवश्यक है इसलिए मानव जीवन में शिक्षा ही सर्वोपरि है, शिक्षा के लिए गांव जाकर, बेटी शिक्षा मंच इस मिशन को आगे बढ़ा रही है,,
इस मौके पर सस्था के सदस्य श्री रमेश कुशवाह सतीश कुमार, व भूपेंद्र सिंह उपस्थित रहे