रमेश सिंह कुशवाह
मो.7974799714
भिण्ड। पुलिस जनता के साथ किस प्रकार का बर्ताव करती है इससे हम और आप भली-भांति परिचित हैं लेकिन धीरे-धीरे पुलिस अपना दबाव देश के चौथे स्तंभ सच्चाई की आवाज उठाने वाले पत्रकारों पर भी बनाने लगी है। इतना ही नहीं आए दिन अखबार की सुर्खियों में पत्रकारों पर हमले जैसी खबरें रोज देखने को मिलती हैं जिनको लेकर सरकार ने अभी तक कोई भी ठोस कदम नहीं उठाया है लिहाजा पत्रकार मनमानी एवं घूसखोरी करने वाले पुलिसकर्मियों से पीड़ित हो रहे हैं।ऐसा ही एक मामला महिला थाना अंतर्गत देखने को मिला है। बीते रोज दुष्कर्म के आरोपी के हाजिर ना होने पर पुलिस उसके महिला परिजनों को ले आई थी। लेकिन आरोपी के हाजिर हो जाने के बाद भी उसके महिला परिजनों को छोड़ने के एवज में आरक्षक द्वारा एक मोटी रकम की मांग की जा रही थी।जब इसकी खबर पत्रकार अमित कुशवाह को लगी तो उन्होंने इसकी शिकायत डीएसपी पूनम थापा से की तब कहीं जाकर उनके महिला परिजनों को छोड़ा गया।सोमवार को पत्रकार अमित कुशवाह खबरों को लेने के लिए दोपहर के 1:30 बजे कोतवाली पहुंचे तो वहां पर शिकायत को लेकर भड़के आरक्षक 788 भूपेंद्र सिंह राजावत ने ना सिर्फ गंदी गंदी मां बहन की गालियां दी बल्कि उन्हें झूठे मामले में फंसाने की धमकी दी।
अपने रवैया के कारण पहले भी रह चुका है आरक्षक निलंबित
बता दें कि आरक्षक भूपेंद्र सिंह राजावत पहले भी अपने इस प्रकार के रवैया के कारण निलंबित हो चुका है जिसे कई महीने बाद बहाल किया गया था बावजूद इसके आरक्षक अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहा है। लिहाजा शहर के आम नागरिक इस प्रकार के पुलिसकर्मियों से त्रस्त हैं।
पत्रकार ने की पुलिस अधीक्षक से शिकायत,दिया आश्वासन जल्द होगी कार्रवाई
पत्रकार अमित कुशवाह ने आरक्षक भूपेंद्र सिंह राजावत द्वारा किए गए बर्ताव की जानकारी ना सिर्फ पुलिस अधीक्षक शैलेन्द्र सिंह चौहान को दी बल्कि अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक कमलेश कुमार खरपुसे को भी दी। इस पूरे मामले में अधिकारियों ने जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है।