लहार में फौजी माधवराव बघेल ने आंगनवाड़ी केंद्र को लिया गोद

  लहार।लहार के बरुअनपुरा बार्ड नंबर 9 में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक 9/1 में एडाप्सन आंगनवाड़ी योजना के तहत माधवराव बघेलफौजी ने बच्चो के बैठने के लिए बीस कुर्सी की प्रदान  की है, मध्य प्रदेश के 
माननीय मुख्यमंत्री जी द्वारा चलाया जा रहा है एडाप्सन आंगनवाड़ी कार्यक्रम के तहत आंगनवाड़ी केंद्रों  के सुदृणीकरण  के लिए आंगनबाड़ी केंद्रों को गोद लिया जा रहा है इसी कार्यक्रम के तहत भिंड कलेक्टर महोदय डॉ सतीश कुमार एवं जिला कार्यक्रमअधिकारी अब्दुल गफ्फार द्वारा निरंतर भिंड जिले में आंगनवाड़ी केंद्रों को गोद लेने के लिए लोगों को   प्रेरित किया जा रहा है  इसी क्रम में लहार के परियोजना अधिकारी अजय देव के निरंतर प्रयास से प्रेरित होकर  परियोजना लहार के बार्ड नंबर नौ में स्थित आंगनवाड़ी केंद्र क्रमांक वार्ड नंबर 9 के 9/1  को वार्ड नंबर नौ के निवासी माधवसिंह बघेल द्वारा गोद लिया है जिसमें माधव सिंह बघेल  फौजी द्वारा आंगनबाड़ी केंद्र को सुदृण बनाने के क्रम में आंगनबाड़ी केंद्र पर बच्चों के बैठने के लिए फर्नीचर जिसमें लगभग दो दर्जन कुर्सियां प्रदान की है
 परियोजना अधिकारी अजय देव एवं सुपरवाइजर तथा आंगनवाड़ी कार्यकर्ता माधुरी बघेल तथा सहायिका भूरी बाई प्रजापति की उपस्थिति में एवं वार्ड वासी कोमल सिंह बघेल नारायण सिंह चंदेल  विपिन कुशवाहा विजय दिवाकर विशाल कुशवाहा आदि लोगों की मौजूदगी में केंद्र पर बच्चों को बैठने के लिए बीस कुर्सियां आंगनवाड़ी केंद्र पर कार्यकर्ता माधुरी बघेल को कुर्सियां भेंट की इस अवसर पर परियोजना अधिकारी अजयदेव द्वारा  माधव सिंह फौजी बघेल को माल्यार्पण कर सम्मानित किया तथा लोगों को माधवराव से प्रेरणा लेकर जन सहयोग के कार्य करने की अपील की है परियोजना अधिकारी अजय देव ने माधवराव बघेल द्वारा किए गए इस सहयोग के लिए  शासन की ओर से धन्यवाद प्रदान किया गया तथा अन्य लोगों को भी सहयोग करने के लिए प्रेरित किया गया