ग्वालियर - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि केयर इंडिया एवं स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन कोविड टीकारण केंद्र गांधी क्लब थाटीपुर, ग्वालियर में किया गया , कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ प्रियंवदा भसीन, अध्यक्ष आई.एम.ए.ग्वालियर एवं अध्यक्षता डॉ मनीष शर्मा मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी,ग्वालियर द्वारा किया गया, कार्यक्रम में महिला सशक्तिकरण, वर्तमान महिला स्वास्थ्य , जन्मदर पर डॉक्टर मनीष शर्मा द्वारा उद्बोधन दिया,डॉ. प्रियंवदा भसीन द्वारा महिला अधिकार एव हर क्षेत्र में महिलाओं की भागिदारी पर प्रकाश डाला, कार्यक्रम में डॉ बिंदु सिंघल जिला कुष्ठ अधिकारी, डॉ नीलम सक्सेना , जिला मलेरिया अधिकारी, डॉ आर के गुप्ता , जिला टीकारण अधिकारी, श्री आई.पी.निवारिया जिला मीडिया अधिकारी, विजय भार्गव, डीपीएम, एम एस खान, डीसीएम , सत्यब्रत शर्मा एवं धर्मवीर शुक्ला उपस्थित थे कार्यक्रम में अक्षरा पुष्पद ब्रांड एम्बेसडर द्वारा सरस्वती बंदना पर प्रस्तुति की गई तथा हनी घनन ब्रांड एम्बेसडर ने महिलाओं एवं बालिकाओ के अधिकारों पर प्रकाश डाला , महिला सशक्तिकरण के पर जिले में कोविड टीकाकरण पर उत्कृष्ट कार्य करने वाली, डॉ स्वेच्छा दंडोतिया , एएनएम, आशा कार्यकर्ताओ को प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया, कार्यक्रम में मीना शर्मा, डॉ वंदना भूपेंद्र प्रेमी को पी.सी.पी.एन्ड डी. टी. के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य के लिए प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया , केयर इंडिया द्वारा किये जा रहे कार्य एवं महिला की भागीदारी पर घनश्याम पालीवल, जिला समन्वयक केयर इंडिया द्वारा बताया गया एवं अभय प्रताप सिंह आभार व्यक्त किया।। कार्यक्रम में एवं बाद में महिलाओं का हेल्थ चेकअप का आयोजन किया गया जिसमे बजन, हाइट, बीपी, शुगर, हिमोग्लोविन एवं बीएमआई की जांच की गई।
यह भी पढ़ें