महाशिवरात्रि पर्व पर संस्कृत का किया प्रचार- प्रसार

ग्वालियर। शिवरात्रि का पावन पर्व नवग्रह मन्दिर गोल पहाडिया पर संस्कृत भारती के कार्यकर्ताओ के द्वारा संस्कृत का प्रचार व केला फल वितरित कर मनाया। विदित है कि यहां पर प्रात: काल दैनिकी कक्षा होती है। जहां सरल माध्यम से नि:शुल्क संस्कृत सिखाई जाती है। इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष डा.जायसवाल ने कक्षा स्थल आदि का निरीक्षण किया व संस्कृत कार्य की प्रशंसा की। बाद में कार्यकर्ताओं सहित सबने नवग्रह मन्दिर व गुप्तेश्वर मन्दिर पर पूजन किया । डा.रजक ने तिलक लगाकर सभी भक्तों का स्वागत किया । भक्तों ने संस्कृत साहित्य दरखा व संस्कृत पर चर्चा की व फल प्रसाद के रूप में वितरित किये गये। इस अवसर पर सहमंत्री उमेश शर्मा,शिक्षण प्रमुख कृष्ण सोनौ,साहित्यप्रमुख अनिल राजावत,नरोत्तम त्रिपाठी ,कृष्णकान्त पंचारिया,डा.गोपाल रजक,डा.रावत,राज धाकड,आराधना व आदित्य उपस्थित रहे।
यह भी पढ़ें
संस्कृत भारती की "मध्यमा शोधाञ्चिता पत्रिका" का विमोचन हुआ