स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए शासन द्वारा नियुक्त संभाग स्तरीय नोडल टीम ने किया लहार नगर का भ्रमण
स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के लिए शासन द्वारा नियुक्त संभाग स्तरीय नोडल टीम ने किया लहार नगर का भ्रमण दिनांक 05.03.2022 को संभागीय अधीक्षण यंत्री, नगरीय प्रशासन एवं विकास श्री बी के करैया जी एवम चंबल संभाग के कार्यपालन यंत्री श्री सत्येन्द्र यादव जी द्वारा नगर में पंहुचकर निकाय के स्वच्छता संबंधी क्रियाकलापों का निरीक्षण किया। सर्वप्रथम टीम द्वारा बड़ी पुलिया स्थित नाले को देखा, श्री करैया जी द्वारा उक्त नाले की सफाई, नाले पर जाली लगाने एवम सेफ्टी के लिए रेलिंग लगाने के निर्देश दिए । इसके बाद टीम द्वारा निकाय के ठोस कचरा प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया। टीम द्वारा निकाय के संचालित कम्पोस्टिंग प्लांट का निरीक्षण किया । मौके पर मौजूद प्लांट संचालक दिलीप से जानकारी ली। एम आर एफ प्लांट, निर्माण विध्वंस कचरा प्रसंस्करण इकाई का निरीक्षण किया । लोग बुक्स का अवलोकन किया । मौके पर मौजूद अधिकारियों को आईईसी संदेश, वॉल पेंटिंग के निर्देश दिए। उसके बाद सार्वजनिक शौचालय का निरीक्षण किया, आजादी का अमृत महोत्सव चौराहा, महाराणा प्रताप का निरीक्षण किया । चौराहा पर लाइटिंग, एवम साइन बोर्ड लगाने के निर्देश दिए । उसके उपरांत वार्ड 10 में स्थित एफ एस टी पी का निरीक्षण किया, वहां आवश्यक सुधार करने के निर्देश दिए । अधीक्षण यंत्री एवम कार्यपालन यंत्री महोदय द्वारा संयुक्त रूप से निकाय के अधिकारियों को निर्देश दिए की शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों को शत प्रतिशत पालन कर स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में अपने शहर लहार को प्रथम स्थान पर लाए। इस मौके पर निकाय के उपयंत्री श्री सूरज गर्ग ने टीम को गीले कचरे से बना कंपोस्ट भेंट किया। टीम के निरीक्षण के दौरान लेखापाल श्री सुरेन्द्र सिंह, आर एस आई श्री महेंद्र सिंह एवम सफाई दरोगा उपस्थित रहे ।