ग्वालियर-मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा बुधवार को सुबह जिला चिकित्सालय मुरार औचक निरीक्षण करने पहुंचे, उन्होंने अस्पताल के निरीक्षण के दौरान सिविल सर्जन एवं आरएमओ को निर्देश दिये कि जिला चिकित्सालय में चिकित्सकों एवं स्टाफ की समय पर उपस्थिति सुनिश्चित करने के लिये गुरूवार से बायोमेट्रिक मशीन के द्वारा उपस्थिति दर्ज की जाये उन्होंने भ्रमण के दौरान पाया की टेली मेंडीसिन में 9:30 बजे तक कोई भी चिकित्सक मौजूद नहीं था जिस पर कार्यवाही के निर्देश सी.एम. एण्ड एच.ओ. ने सिविल सर्जन को दिये ,साथ उन्होंने निर्देश दिये कि ओपीडी में हर चिकित्सक एवं गायनिक चिकित्सकों का रजिस्टर रखा जाये जिसमें मरीज देखने की जानकारी दर्ज हो एवं उसकी मोनीटरिंग 9:15 से दोपहर 1:30 आरएमओ एवं 2:15 से 4 बजे तक सिविल सर्जन करेंगे ,उन्होंने ओपीडी रजिस्ट्रेशन के लिये एक काउंटर अतिरिक्त बनाये जाने के निर्देश दिये ताकि मरोजों को पर्चे की लाईन में इंतजार न करना पड़े ।
तीन चिकित्सक मिले अनुपस्थित :-
अस्पताल में चिकित्सकों की उपस्थिति की जानकारी लेने पर सिविल सर्जन ने सीएमएचओ को बताया कि डॉ. विनाेद बाथम, डॉ.ए.के.सिंह ,डॉ.आर.के. जैन बिना किसी सूचना के सुबह से अनुपस्थित हैं इस पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने बताया कि उक्त तीनों चिकित्सकों को कारण बताओ नोटिस जारी किया जा रहा है
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ मनीष शर्मा ने अपने भ्रमण के दौरान पाया की वार्डवॉय के द्वारा गर्भवती से अल्ट्रासाउंड के 100/-रूपये मॉगे जा रहे थे जिसकी शिकायत हितग्राही महिला द्वारा उन से की गई जिस पर उन्होंने महिला वार्डवॉय के खिलाफ कार्यवाही करने का आश्वासन दिया ।
यह भी पढ़ें