विश्व NGO डे पर ब्रह्माकुमारी संस्था द्वारा जगत फाउंडेशन के संस्थापक लोकेन्द्र गुर्जर को सम्मानित किया

 
जगत फाउंडेशन द्वारा विगत वर्षों में महिला कल्याण ,बाल कल्याण में लगातार कार्य किये गए

भोपाल।दुनिया में सबसे बड़ा दर्जा माता पिता को ईश्वर ने दिया है जो लोग माता पिता की सेवा नहीं करते उनका अपमान करते हैं या माता पिता के प्रति जिम्मेदारी नहीं उठाते ऐसे लोगों को जागरुक करने  की  माता पिता ही भगवान हैं माता पिता से ही जीवन मे सारी खुशियां, खिलोने, स्नेह है,
जगत फाउंडेशन द्वारा महिमा माता पिता की नाम से 3 लाख किताबे छपवाई गई और पूरे भारत मे वितरित की ताकि लोग उसे पढ़कर माता पिता की सेवा करे ।
समाज मे फैली कुरूतियों जैसे दहेज प्रथा बंद करवाना, लोगों को नशे से मुक्त करना  लोगों को शपथ दिलाकर  शराबबंदी करवाना व कोरोना काल मे  गरीब परिवारों की राशन दवा कपड़े अन्य आवश्यक बस्तुओँ से मदद करने का काम जगत फाउंडेशन द्वारा किया गया ।
इसके अलावा छोटे छोटे बच्चे जो होटल दुकानों में काम करते है उनको शिक्षित करना महिलाओं को माहवारी के समय होने वाली पीड़ा से बीमारी से बचाब हेतु सैनिटरी पेड बांटने का कार्य, साप्ताहिक वृद्ध आश्रम जा के बुजुर्गों की सेवा करना ऐसा कार्य  लगातार जगत फाउंडेशन द्वारा किया जा रहा है।
जगत फाउंडेशन का लक्ष्य है कि लोगो को आत्म निर्भर बनाये, आजीविका के साधन उपलब्ध कराए जाएं जिससे समाज निर्माण व राष्ट्र निर्माण में सहयोग हो।
जगत फाउंडेशन द्वारा समाज हित मे  किये जा रहे उत्कृष्ट कार्यों हेतु आज ईशवरीय ब्रम्हकुमारी संस्थान द्वारा जगत फाउंडेशन के संस्थापक श्री लोकेंद्र गुर्जर जी को सम्मानित किया गया 
यह भी पढ़ें