मुरैना ।मुरैना में पुलिस किस तरह गैर कानूनी काम करती है और अवैध रूप से सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों को बंद कराती है , इसका आज उदाहरण स्वयं न्यायबंधु न्याय विभाग भारत सरकार ने किया , हालांकि संबंधित पुलिस कर्मियों के विरूद्ध एफआईआर दर्ज किये जाने हेतु आवेदन न्याय बंधु ने डी जी पी म प्र , आई जी एवं ए डी जी पी चंबल तथा एस पी मुरैना को दिया है , इसकी इंटीमेशन न्याय बंधु ने मुरैना जिला के प्रधान जिला एवं सत्र न्यायाधीश मुरैना श्री सुबोध कुमार जैन को तथा सी बी आई को भी दी है , मगर मजे की बात ये है कि सी एम हेल्पलाइन की शिकायतों को बंद कराने का पुलिस का यह तरीका काफी पुराना है , आज दर असल पुलिस के खिलाफ दर्ज सी एम हेल्पलाइन की दो शिकायतें बंद कराने सिटी कोतवाली मुरैना से पहले फोन किया गया , फिर आखिर घर पर ही पुलिस थाना सिटी कोतवाली में आई टी सेक्शन और सायबर क्राइम विभाग में काम कर रहे अभिषेक जादोन ने घर जाकर सी एम हेल्पलाइन की शिकायते बंद कराने के लिये केवल डराया धमकाया ही नहीं बल्कि जबरन बलपूर्वक सिटी कोतवाली ले जाने की भी कोशिश की
CM हेल्पलाइन की शिकायत बंद कराने के लिये पुलिस ने आवेदक को डराया धमकाया