ग्वालियर । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर के निर्देश पर दिनांक 19.02.2022 को प्रातः 11 बजे से समीक्षा बैठक का आयोजन सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार में किया गया जिसमें स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तरीय अधिकारियों ने स्वास्थ्य कार्यक्रमों की समीक्षा की, बैठक में देरी से पहुंची 9 एएनएम को बीएमओ भितरवार ने देरी से पहुंचने पर कारण बताओ नोटिस जारी किया ,वहीं मीटिंग से अनुपस्थित 14 कर्मचारियों व 7 आशा सुपरवाइज़र को 1 दिन का वेतन काटने के साथ नोटिस जारी किया तथा एक चिकित्सक सहित 10 अन्य का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही कारण बताओ नोटिस जारी किया गया ।
देर से आने पर इन्हें मिला नोटिस :-
रानी कदम एएनएम, सुनीता उपाध्याय एएनएम, रशमी गौड एएनएम , निर्मला मसीह एएनएम ,सुषमा शर्मा एएनएम, रेखा गोयल एएनएम, मणि रघुवंशी एएनएम , कुसुम राठोर एएनएम, रमा सविता एएनएम।
मीटिंग से अनुपस्थित रहने पर व अस्पताल में अनुपस्थित रहने पर नोटिस के साथ वेतन कटेगा :-
नीतेश पारासर, कुबेर सिंह, सुरेन्द सिंह, मुरारी लाल बघेल, राहुल शर्मा, ओम प्रकाश बेरवा, मोहन सिंह, ओम प्रकाश, धीरज कुमार, कृष्णकांत धाकड, चेतन देव, श्याम शिवहरे, प्रभा शंकर कौरव, महेन्द्र सिंह सभी (सभी सीएचओ ),
अनुराधा, कंचन चौहान, राज कुमारी पवैया, सीमा राजपूत, संगीता जाटव, अर्चना सेन, शशि रावत (सभी आशा सुपरवाइज़र), डॉ.पी.एन. शाक्य , बेबी बघेल एएनएम, समिधा श्रीवास्तव एएनएम , मंजू कुशवाह एएनएम, सरस्वती नरवरिया एएनएम , जगराम इंदोरिया एमपीडब्लयू, जगमोहन शर्मा एमपीडब्लयू, सूरजभान सिंह सुपरवाइज़र, भागीरथ सुपरवाइज़र, राजकुमार शर्मा और सोवरन बाथम ।
अस्पताल में भ्रमण के दौरान साफ-सफाई संतोष जनक न मिलने पर नोडल अधिकारी आई.पी.निवारिया व श्री एम. एस. खान ने नाराजगी व्यक्त कर बीएमओ को सुधार करने हेतु अवगत कराया ।
न्याय पाने के लिए दर-दर भटक रही है दुष्कर्म पीड़िता, न्याय न मिलने की दशा में दी, आत्मदाह की चेतावनी
बैठक में जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.आर.के.गुप्ता,जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉ.अशोक खरे ,जिला मीडिया अधिकारी आई.पी.निवारिया,जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय भार्गव, जिला कम्यूनिटी मोबिलाईजर एम.एस.खान,जिला एम. एण्ड ई.ओ.कदरे, बीएमओ डॉ. यशबंत शर्मा, ब्लॉक कार्यक्रम प्रबंधक मेघ सिंह बघेल सहित अन्य कर्मचारी उपस्थिति थे ।
चीनौर में चिकित्सक मिले अनुपस्थित :-
सीएमएचओ की टीम (जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.आर.के.गुप्ता,जिला स्वास्थ्य अधिकारी-1 डॉ.अशोक खरे ,जिला कार्यक्रम प्रबंधक विजय भार्गव, जिला एम. एण्ड ई.ओ.कदरे) को चीनौर अस्पताल में शाम 6:50 पर कोई भी चिकित्सक उपस्थित नहीं थे जिनके खिलाफ जिला स्तर से कार्यवाही की जायेगी ।
यह भी पढ़ें