लहार:- क्रमोन्नति /पदोन्नति ओर पुरानी पेंशन जैसी माँगो को लेकर प्रदेश के अध्यापक अब सरकार खिलाफ लामबंद हो रहे है 25 दिसंबर 21 को आजाद अध्यापक शिक्षक संघ के आव्हान पर भोपाल मे होने बाले आंदोलन को सरकार ने कोविड का सहारा लेकर एकत्रित नही होने दिया था तब से अध्यापक संवर्ग मै भारी आक्रोश है अब अप्रैल माह मे फिर होगा आंदोलन । आजाद अध्यापक शिक्षक संघ की 20-2-22 को भोपाल मे हुई बैठक मे निर्णय लिया गया है कि सरकार अगर हमारी माँगे नही मानती है तो अध्यापक भोपाल की सडकों पर उग्र आंदोलन करेगा
भोपाल मै प्राँतीय बैठक के बाद लौटे संभागाध्यक्ष राजेश सिंह राजावत ने बताया कि प्राँताध्यक्ष भरत पटेल की अध्यक्षता मै 6 संभागो की बैठक जैन धर्मशाला पिपलानी भोपाल मै आयोजित की गई बैठक मै मंथन किया गया कि अध्यापक संबर्ग की माँगो को लेकर सभी संसद विधायक मंत्री ओर अधिकारियों को क ई बार ज्ञापन देकर चर्चा भी कर चुके है मगर सरकार आज तक हमारी माँगो पर बिचार नही किया।अगर अध्यापक संबर्ग की माँगे क्रमोन्नति/पदोन्नति ओर पुरानी पेंशन आदि के आदेश अतिशीघ्र नही करती है तो आजाद अध्यापक शिक्षक संघ मध्यप्रदेश मै भोपाल की सडको पर उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होगा जिसके लिए सरकार उत्तरदायी होगी।
वीडियो देखने के लिए यहां क्लिक करें
अब राजस्थान मै पुरानी पेंशन की घोषणा हो चुकी है अन्य राज्य भी तैयारियां कर रहे है अगर मध्यप्रदेश सरकार भी अतिशीघ्र घोषणा नही करती तो आजाद अध्यापक शिक्षक संघ महाआंदोलन करेगा। बैठक मे चम्वल संभाग की ओर से संभागाध्यक्ष राजेश सिंह राजावत, संभागीय उपाध्यक्ष श्रीमती अंजना तोमर, संभागीय संगठन मंत्री दीपेंद्र सिंह कुशवाह,संभागीय सचिव अशोक सिंह यादव संभागीय प्रवक्ता प्रभूदयाल राजपूत ब्लाँकाध्यक्ष मिहोना आशीष पाल सिंह जादौन आदि पदाधिकारी सामिल हुए
यह भी पढ़ें