पत्नी के बर्ताव से तंग आकर युवक ने दी जान, सुसाइड नोट में लिखा मेरी मौत का कारण, मेरी पत्नी व उसके घरवाले

ग्वालियर 18 फरवरी। मध्य प्रदेश में अधिकतर ऐसे मामले सामने आ रहे हैं जिसमें पति पत्नी के बीच तनाव के चलते लोग आत्महत्या कर रहे हैं कभी महिला तो कभी पुरुष। ऐसा ही एक मामला ग्वालियर में आया है जिसमें मृतक युवक ने अपनी मौत का कारण पत्नी व पत्नी के घरवालों के अलावा एक दीवान को भी बताया है 
आपको बता दें कि
ग्वालियर में एक व्यापारी ने पत्नी की बेवफाई और थाने के दीवान द्वारा पत्नी के सामने बार-बार बेइज्जत करने से तंग आकर आत्महत्या कर ली है। शुक्रवार को वह गाय को चारा खिलाकर लौटा। इसके बाद फांसी लगा ली। घटना का पता चलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है।
मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है। दो पेज के सुसाइड नोट में मृतक ने दर्द बयां किया है। उसने लिखा है कि उसकी मौत के लिए जिम्मेदार उसकी पत्नी, पत्नी के घरवाले व थाने का दीवान हरिदत्त चौहान है। पुलिस ने सुसाइड नोट सहित अन्य सबूत एकत्रित कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
 यह है पूरा मामला
हजीरा स्थित बिरला नगर लाइन नंबर 10 निवासी डब्बू उर्फ प्रमोद सिंह परिहार (38) पुत्र हरिसिंह कॉस्मेटिक शॉप चलाता है। साथ ही, वह कॉस्मेटिक कंपनी के लिए भी काम करता है। शुक्रवार को वह रोज की तरह उठा। गाय का खाना डालने के लिए बाहर गया। लौटकर आया और रूम में चला गया। कुछ देर बाद मां उसे चाय के लिए बुलाने पहुंची, तो वह फांसी के फंदे पर लटका था। बेटे को फंदे पर लटका देख मां की चीख निकल गई। शोर सुनकर अन्य परिजन व पड़ोसी वहां आ पहुंचे।
यह भी पढ़ें
वीडियो देखने के लिए क्लिक करें
पुलिस को मामले की सूचना दी गई। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शव को निगरानी में लिया। मृतक की जेब से एक सुसाइड (suicide) नोट भी मिला है। यह दो पेज का है और उसमें उसने अपना पूरा दर्द लिखा है। मृतक की छह साल पहले शादी हुई थी। पत्नी से उसका विवाद चल रहा था। सुसाइड (suicide) नोट में पत्नी को ही मौत के लिए जिम्मेदार बताया है।
यह लिखा सुसाइड(suicide) नोट में...
सुसाइड (suicide)नोट की शुरुआत प्रमोद ने पत्नी मोना का जिक्र करते हुए की है। उसने लिखा है कि 17 फरवरी को मोना ने पटरी पर जाकर बच्चों के साथ कटने की कोशिश की। मैं वहां पहुंच गया, पत्नी के पिता व अन्य रिश्तेदाराें को कॉल किया, लेकिन कोई नहीं आया। मैं थाने से दीवान हरिदत्त चौहान को लेकर वहां पहुंचा। वहां पत्नी पर हाथ उठाकर बच्चों को छुड़ा लिया। यहां पुलिस ने मुझ पर ही उल्टा FIR कर दी।
 त्रिफला के लिए यहां क्लिक करें

दहेज का झूठा मामला दर्ज किया गया। उसमें मेरी मां, बहन व भाई को फंसाया गया। शादी को छह साल हो गए हैं। पत्नी के किसी विकास नाम के लड़के से संबंध हैं। मैं तंग आ चुका हूं। थाने में बैठाकर दीवान ने मुझे पत्नी के सामने अपमानित किया। जिससे मैं तंग आ चुका हूं। अब मैं जीना नहीं चाहता हूं। मेरी मौत के लिए मेरी पत्नी, उसके पिता व रिश्तेदार व पुलिस दीवान जिम्मेदार हैं।