दो पक्षो में विवाद,दोनों पक्षों पर केश कायम

लहार।लहार थाना अंतर्गत खेत की मेड़ पर विवाद के चलते दो पक्षो में विवाद हो गया जिस पर पुलिस द्वारा दोनो पक्षो पर 323,294,506 भादवि के तहत कायमी की गई,अजनार निवासी फूलसिंह कुशवाहा पुत्र हरलाल कुशवाहा उम्र 60 वर्ष और मर्दान सिंह राजावत पुत्र  बलराम राजावत निवासी केशवगढ़ में आपस मे विवाद हो गया जिस पर दोनों लोगो ने एक दूसरे को गाली गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी के आरोप लगाए,जिस पर पुलिस द्वारा क्रॉस केस कायम किया गया।।
यह भी पढ़ें
 विडियो के लिए क्लिक करें https://youtu.be/VELND1cOk9Y