वार्ड 57 के सभी सफाई मित्रो का ब्रह्माकुमारीज संस्थान के द्वारा हुआ सम्मान

ग्वालियर: प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय के स्थानीय सेवाकेंद्र पुराना हाई कोर्ट लेंन खूबी की बजरिया स्थित सेंटर पर आजादी के अमृत महोत्साब से स्वर्णिम भारत की ओर थीम के अंतर्गत नगर निगम ग्वालियर के वार्ड 57 के सभी सफाई मित्रो का सम्मान किया गया |
कार्यक्रम में मुख्य रूप से नगर निगम उपायुक्त श्री अतिबल सिंह यादव  ब्रह्माकुमारीज संस्थान लश्कर की मुख्य संचालिका एवं स्वच्छता ब्रांड एम्बेसडर ब्रह्माकुमारी आदर्श दीदी, ब्रांड एम्बेसडर बी. के. प्रहलाद भाई, वार्ड मॉनिटर बी. के. गुप्ता, ब्रांड एम्बेसडर डॉ. गुरचरण सिंह आदि मौजूद थे | 
साथ ही  डब्ल्यू.एच.ओ. दीपक खरे , लोकेंन्द्र चिन्डालिया सहित लगभग 40 सफाई मित्रो का सम्मान किया गया |
कार्यक्रम में बी.के.आदर्श दीदीजी ने सभी उपस्थित सफाई कर्मचारियों को जीवन में क्या महत्वपूर्ण है इसको बहुत ही सुन्दर रीती समझाया साथ ही ये भी बताया की हम सभी हाथों से कर्म करते हैं परन्तु हमारी बुद्धि उस ईश्वर में लगी रहे तो हमारा काम बहुत अच्छे से और बिना थकावट के संपन्न होगा और सफलता भी अधिक मिलेगी | हम सभी को आज से ये पक्का करना है की मेरे दिन की शुरुवात उस ईश्वर को याद करके हो तो आप देखेंगे की धीरे धीरे आपके जीवन में भी परिवर्तन आने लग जायेगा | आज कमाई तो हर कोई कर रहा है परन्तु पुण्य कर्म की कमाई  बहुत ही कम लोग कर पाते  हैं आज बहुत से लोग ऐसे भी है जो अपनी आधे से ज़्यादा कमाई व्यसनों को खरीदने में, नशा करने में ही बर्बाद कर देते हैं तो अगर नशा करना ही है तो ईश्वरीय नशा करो क्योकि ये मानव जीवन बहुत अमूल्य जीवन है इसका सही रीती से उपयोग करें और ऐसे जीवन जियें की हम सभी दूसरों के काम आ सके | 
आगे नगर निगम उपायुक्त श्री अतिबल सिंह यादव ने सभी उपस्थित सफाई कर्मचारियों के कार्य की सराहना करते हुए  बताया की आपकी काम के प्रति जो भूमिका रहती है ये अवश्य ही स्वच्छ भारत मिशन को सफलता की और ले जा रही और अवश्य ही सफलता दिलाएगी क्योकि आप सभी का सहयोग बहुत ही महत्वपूर्ण है | इसलिए आप सभी का बहुत बहुत धन्यवाद है की आप अपने तन मन से मेहनत कर रहे हैं और पूरे शहर को स्वच्छ बनाने में लगे हुए हैं |
कार्यक्रम के अंत में आदर्श दीदी जी ने सभी को स्वच्छता के लिए संकल्प कराये एवं स्वच्छता के नारे भी लगाये 
तत्पश्चात सभी को कम्बल भेंट कर सभी का सम्मान किया गया तथा प्रसाद वितरण किया 
कार्यक्रम का कुशल संचालन एवं सभी का आभार बी.के.प्रहलाद भाई के द्वारा किया गया |
इस अवसर पर ब्रह्माकुमारीज संस्थान से. विजेंद्र, पवन, नारायण भाई, सौरभ,  खुशबू, रोशनी, सुरभि, दीपा, माधवी  बहन आदि मोजूद रहे |