आयुर्वेदिक जूनियर डॉक्टरों ने अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर आयुक्त ग्वालियर को सौंपा ज्ञापन

ग्वालियर। लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्ष कर रहे आयुर्वेदिक जूनियर डॉक्टरों ने आज आयुक्त ग्वालियर के दरबार पहुंचे।
 अपनी 5 सूत्री मांगों को लेकर आयुर्वेदिक जूनियर डॉक्टरों का कहना था कि हमें जो पढ़ाया गया है उसी के हिसाब से हम इलाज करते हैं और कुछ आयुर्वेदिक दवाइयां भी लिखी जाती है। लेकिन उन्हीं दवाइयों को गलत बताकर हमारे ऊपर कार्रवाई करने जैसी प्रक्रियाएं अपनाई जाती हैं। हमारे साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है।
 कोरोना काल में भी हम लोगों की ड्यूटी लगाई गई थी लेकिन हमें मिलने वाला मानदेय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर के द्वारा आज दिनांक तक हमें नहीं दिया गया है। जिस की फरियाद लेकर हम लोगों के द्वारा श्रीमान कलेक्टर महोदय के यहां मानदेय के लिए गुहार लगाई ।जिसका कलेक्टर महोदय ग्वालियर के द्वारा हम लोगों को आश्वासन तो दिया गया पर कार्रवाई आज दिनांक तक नहीं की गई आखिर क्यों क्या हम लोग डॉक्टर नहीं हैं
वही आयुर्वेदिक जूनियर डॉक्टरों ने बताया कि यदि हमें न्याय नहीं मिला और हमारी पांच सूत्री मांगें नहीं मानी गई तो हम लोग आगे हड़ताल भी करेंगे
यह भी पढ़ें