जिला पंचायत पूर्व उपाध्यक्ष हिर्देश सिंह राजावत व भाजपा नेता योगेंद्र सिंह ने बाढ़ ग्रस्त क्षेत्रो में किया जनसंपर्क
बाढ़ पीड़ितो को हर मदद उपलब्ध कराई जाएगी,शासन इसको लेकर गम्भीर,,,हृदेश सिंह
लहार..जिला पंचायत के पूर्व उपाध्यक्ष हरदेश सिंह व भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता योगेन्द्र सिंह ने आज लहार विधानसभा अंचल के ग्राम छोटी हिलगवां, बड़ी हिलगवां,दोहई,वनगढ़,व ग्राम मुचा,मक्षण्ड में पहुँचे,इस मौके पर नेताद्वय ने ग्रामवासियो से मुलाकात की,गत दिवस अपने परिजनों के निधन से व्यथित शोकाकुल परिजनों के बीच पहुँचकर शोक संवेदना व्यक्त करते हुए श्रधांजलि अर्पित की,बाढ़ प्रभावित ग्राम छोटी व बड़ी हिलगवां ,दोहई में बाढ़ से प्रभावित लोगों के बीच पहुँचकर नेताद्वय ने कहा कि आपदा व विपदा की घड़ी में भाजपा की प्रदेश व केंद्र सरकार आप के साथ है व इसको लेकर गम्भीर है ।प्रदेश सरकार साथ ही केंद्र की सरकार भी जल्द ही केंद्रीय जांच दल भेजकर बाढ़ प्रभावित नुकसान की जांच कर सहायता प्रदान करेगा,भाजपा नेताओं के साथ लहार मण्डल के मंत्री मुकेश राणा,रिंकू तोमर,लालू सिंह सुंदर सिंह भी आदि कार्यकर्ता भी शामिल रहे ।