स्वैच्छिक रक्तदान की पहल फिटनेस वर्ल्ड जिम सेंटर द्वारा
ग्वालियर - गुरूवार को 3.12.20 स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन श्री लोकेंद्र सिंह गुर्जर के 25 वें जन्मदिन के शुभ अवसर पर फिटनेस वर्ल्ड जिम सेंटर सचिन तेंदुलकर चौराहे पर जिम में किया गया जिसमें आज की युवा पीढ़ी जो कि अपने स्वास्थ्य के प्रति जागरूक है उनके द्वारा एक नई पहल देखने को मिली जिसके तहत आज जिला चिकित्सालय मुरार ब्लड बैंक द्वारा एक स्वैच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया उक्त शिविर में डॉ गजराज सिंह गुर्जर नेत्र सर्जन जिला अस्पताल मुरार, डॉ श्री मनीष वर्मा जिला ग्वालियर सीएचएमओ ,श्री एस के वर्मा ब्लड बैंक इंचार्ज जिला अस्पताल मुरार ग्वालियर, चौधरी अतिवीर सिंह गुर्जर, चौधरी नरेश सिंह गुर्जर एक्स आर्मी, विवेक दर्शन सिंह, के साथ ब्लड बैंक टीम के श्री के के शर्मा, श्री रंजीत रजक, श्री अशफाक उपस्थित रहे, उक्त इस अवसर पर ब्लड बैंक प्रभारी द्वारा शहर के युवा पीढ़ी से अपील की गई कि आप अपने रक्तदान से मरते हुए व्यक्ति को जीवन दान देने जैसा कार्य कर सकते हैं।
ग्वालियर शहर में गुर्जर समाज के युवा तरुणाई समाजसेवी द्वारा जन्मदिन के अवसर पर पहला रक्तदान शिविर है जिसमें 100 लोगों को प्रोत्साहित किया गया तथा 30 युवाओं ने रक्तदान किया , इस अवसर पर चौधरी अतिवीर सिंह गुर्जर" पथवारी माता भक्त मंडल सुकांड जिला भिंड मध्य प्रदेश ने कहा रक्तदाता को सहृदय से धन्यवाद आभार आपका रक्त किसी को जीवनदान देगा इससे बड़ा महान कार्य कोई नहीं है आप सभी को अनंत शुभकामनाएं और लोकेंद्र भाई को भी जन्मदिन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं कि आपके जन्मदिन के अवसर पर दिए गए रक्त से अनेकों जिंदगी बचेगी यही रक्तदान जीवनदान होगा आपका जन्मदिन वास्तव में जन्मदिन है पुनः शुभकामनाएं।
मेरे लिए भी बड़े सौभाग्य की बात है कि छुट्टी आने के 2 दिन बाद भी रक्तदान शिविर का आयोजन और छुट्टी जाने के एक दिन पहले रक्तदान शिविर का आयोजन में सहभागिता का अवसर मिला ।