विश् फाउंडेशन ने सीएमएचओ को दी कोरोना से बचाव की सामग्री-

विश् फाउंडेशन ने सीएमएचओ को दी कोरोना से बचाव की सामग्री-


 


  आज दिनांक 17.9.2020 को एनएचएम भोपाल के द्वारा वर्चुअल बैठक का आयोजन किया गया इस बैठक में भोपाल एनएचएम से उप मिशन संचालक डॉक्टर सलोनी सडाना संयुक्त संचालक डॉ पंकज शुक्ला तथा विश फाउंडेशन के डॉक्टर सौरभ सक्सेना महेश डोडा मने उपस्थित थे उक्त बैठक का उद्देश्य विश् फाउंडेशन फाउंडेशन द्वारा दी गई कोरोना के बचाव हेतु दी गयी सामग्री ( पीपीई किट, N 95 मास्क हैंड सैनेटाईज़र इत्यादि सामग्री का उद्घाटन करना था विश फाउंडेशन द्वारा यह सारा सामान सीएमएचओ कार्यालय के ड्रग स्टोर में पहुंचा दिया गया है इसी बैठक में सीएमएचओ डॉक्टर वीके गुप्ता तथा जिला कुष्ठ अधिकारी डॉक्टर बिंदु सिंघल और विश्व फाउंडेशन के प्रतिनिधि अमित शर्मा वर्चुअल माध्यम से भोपाल के साथ जुड़े हुए थे बैठक में सीएमएचओ डॉ गुप्ता ने विश फाउंडेशन तथा पिफाइज़र कंपनी का धन्यवाद कहते हुए कहा कि कोरोना की लड़ाई में विश फाउंडेशन तथा पीफ़ाइज़र द्वारा दी गयी सामग्री के लिए मै विश फाउंडेशन का आभार व्यक्त करता हूं इस बैठक मे विश फाउंडेशन के सी.ई.ओ श्री राजेश रंजन सिंह एवं पी फाइजर अपजॉन कंपनी के जनरल मैनेजर रॉबर्ट माइकल वर्चुअल रूप से जुड़े हुए थे संजीवनी क्लीनिक पीएचई कॉलोनी कि डॉक्टर सोनम जैन तथा अन्य स्टाफ उपस्थित थे विश और अप जोन यह संगठित रूप से कोविड 19 की लड़ाई में मध्य प्रदेश सरकार को सहयोग करते हुए मध्य प्रदेश के जिला अस्पतालों अर्बन प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र एवं संजीवनी क्लीनिक के स्वास्थ्य कर्मियों की सुरक्षा को सुनिश्चित कर रहे हैं