पुलिस थाना हजीरा पर फायरिंग करने वाले आरोपी अंडर ग्राउंड परिजन को लिया हिरासत में पूछताछ जारी
01 सितंबर 20। हजीरा थाना पुलिस ने बीती रात अवैध शराब के साथ दो युवक को पकड़ा था उनके पकड़े जाने पर चार शहर का नाका निवासी शैलेंद्र परमार उर्फ पहलवान उनकी सिफारिश करने हजीरा थाना पहुंचा पुलिस अधिकारियों ने शैलेंद्र परमार की एक भी बात नहीं सुनी हजीरा थाने से शैलेंद्र परमार अपनी गाड़ी से कब निकला किसी ने नहीं देखा जानकारी के मुताबिक उसने हजीरा थाना के आसपास शराब पी उसके बाद नशे की हालत में लगभग बीती रात 11:00 बजे अपने राइफल से हजीरा थाने पर ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी पुलिस जब तक हरकत में आती तब तक शैलेंद्र व उसके साथी अंडर ग्राउंड हो गए!
सीएसपी रवि भदोरिया के द्वारा मिली जानकारी से पता चला कि रात भर पुलिस ने शैलेंद्र परमार के ठिकानों पर दबिश दिया लेकिन उनके हाथ कोई भी सुराग नहीं लगा है शैलेंद्र परमार के भाई व पिता को पुलिस ने हिरासत में लिया है उनसे पूछताछ जारी है!