पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट जिला सलाहकार समिति की वर्चुअल मीटिंग सम्पन्न -
ग्वालियर - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने बताया कि वर्तमान में कोविड -19 के संक्रमण को देखते हुये आज ग्वालियर में पीसी एवं पीएनडीटी एक्ट जिला सलाहकार समिति की वर्चुअल मीटिंग सभापति डॉ. अनीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में की गई बैठक में कन्या भ्रूण हत्या रोकने एवं भ्रूण लिंग परीक्षण रोकने के लिये जनजागरूकता लाने के लिये सभी पंजीकृत अल्ट्रासोनोग्राफी सेंटर के द्वारा 5 X 2.5 वर्गफिट का होर्डिंग/बोर्ड लगवाये जाने की सहमति पर चर्चा हुई ।
बैठक में डॉ.आर.के. चतुर्वेदी, डॉ.के. एन.शर्मा, डॉ.पंकज यादव ,एडीपीओ श्री रीतेश गोयल, अशास्कीय सदस्य विनय हासवानी तथा नोडल अधिकारी पीसीपीएनडीटी एक्ट डॉ. बिन्दु सिंघल एवं जिला मीडिया अधिकारी आई.पी.निवारिया की सहभागिता रही ।