मोबाइल व बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश

मोबाइल व बाइक चोर गिरोह का पर्दाफाश


 



ग्वालियर 01 सितंबर 20। बहोड़ापुर थाना मिली सूचना के अनुसार बहोड़ापुर चौराहे पर दो बदमाश समीर माहौर की मारपीट कर मोबाइल लूटने का प्रयास कर रहे थे पुलिस को जानकारी मिलने पर दोनों बदमाशों को सागर ताल रोड पर धर दबोचा बदमाशों से पुलिस को तीन मोबाइल व चोरी करने की घटना को स्वीकार करना बताया जाता है पकड़े गए बदमाशों के नाम शाहरुख उर्फ सहजू पुत्र शहजाद खान 19 वर्ष निवासी मोतीझील पहाड़ी पुरानी छावनी दूसरे आरोपी का नाम दिमाग उर्फ डंका पुत्र शहजाद खान 19 वर्ष निवासी जिन्नातों की मस्जिद के पास बहोड़ापुर बताया गया!


 जब पुलिस के द्वारा सख्ती से पूछताछ की गई तो उन्होंने अपना जुर्म कबूल लिया उन्होंने बताया कि स्टोन पार्क काजल टॉकीज व बहोड़ापुर से तीन मोबाइल चोरी किया है वह जिस मोटरसाइकिल क्रमांक MP07 E 8920 से स्टोन पार्क में कि वह बाइक धौलपुर से चोरी की गई थी पुलिस ने तीनों मोबाइल व मोटरसाइकिल जप्त कर लिया है बहोड़ापुर थाना प्रभारी प्रशांत यादव ने बताया कि पकड़े गए लुटेरे क्षेत्र में लूट व चोरी की घटनाएं कर रहे थे अन्य घटनाओं के बारे में उनसे पूछताछ की जा रही है