ग्वालियर में 28 सितम्बर से खिलाई जायेगी 1 से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि नाशन की दवा
ग्वालियर - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने बताया कि बच्चों के कृमि संक्रमण को समाप्त करने के लिये दिनांक 28.09.2020 से 07.10.2020 तक राष्ट्रीय कृमिमुक्ति कार्यक्रम ग्वालियर जिले में चलाया जाना है जिसकी जिले स्तर पर सम्पूर्ण तैयारी कर ली गई है उन्होंने बताया कि कोविड -19 को ध्यान में रखते हुये गत वर्ष की तुलना में इस बार कार्यक्रम अलग होगा इस बार दवा ऑगनवाडी कार्यकर्ता एवं आशा के दल द्वारा घर-घर जाकर 1वर्ष से 19 वर्ष के बच्चों को निर्धारित मात्रा में एल्बेंडाजोल की गोली बच्चों के कृमि संक्रमण को समाप्त करे के लिये खिलाई जायेगी जिससे बच्चों का शारीरिक एवं मानसिक विकास हो सकेगा, इस कार्यक्रम की सफलता हेतु जिला स्तरीय अधिकारियों को मॉनिटरिंग हेतु प्रत्येक ब्लॉक के लिये एवं शहरी क्षेत्र ग्वालियर के नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया हैं जो उक्त कार्यक्रम के लिये उतरदायी होंगे ।
जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.आर.के.गुप्ता ने बताया कि ग्वालियर जिले को 746360 बच्चों को दवा खिलाने का लक्ष्य प्राप्त हुआ है जिसको पूरा करने हेतु चिकित्सा अधिकारियों , एएनएम, ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं एवं आशाओं और सुपरवाईजरों को प्रशिक्षण दे दिया गया है । जिला मीडिया अधिकारी आई.पी.निवारिया निवारिया ने बताया कि कोविड-19 को ध्यान में रखते हुये उक्त कार्यक्रम का सोशल मीडिया एवं अन्य माध्यमों से प्रचार- प्रसार किया जा रहा है ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने आमजन से अपील की है कि दिनांक 28 सितम्बर 2020 से 07 अक्टूबर 2020 तक चलने वाले राष्ट्रीय कृमि मुक्ति कार्यक्रम के तहत आपके घर स्वास्थ्य दल 1 से 19 वर्ष के बच्चों को कृमि नाशन गोली (दवा ) खिलाने आयेगा इस हेतु उन्हें सहयोग प्रदान करें ।