चंबल आचरण की खबर का असर
सेवड़ा कस्बे की पीएनबी शाखा में आधार लिंक मशीन चालू, किसानों की समस्या का हुआ समाधान
संवाददाता सेवड़ा
चंबल आचरण
दतिया सेवाड़ा 4 सितंबर 20 सेवड़ा कस्बे मैं संचालित पंजाब नेशनल बैंक मैं आधार लिंक करने वाली मशीन लगभग 10 माह से खराब पड़ी थी जिससे किसानों एवं वृद्ध जनों को बहुत परेशानी का सामना करना पड़ रहा था क्योंकि किसान एवं वृद्ध दूरदराज गांवों से चलकर राशि निकालने के लिए शाला में संचालित पंजाब नेशनल बैंक में आते थे तो उन्हें इसलिए वापस लौटा दिया जाता था क्योंकि आधार लिंक करने वाली मशीन कई माह से खराब पड़ी हुई थी जब यह मामला हमारे सेवड़ा संवाददाता शैलेंद्र सिंह कुशवाह के संज्ञान में आया तो उन्होंने तुरंत चंबल आचरण के द्वारा यह मामला उठाया जिसे अधिकारियों ने अपने संज्ञान में लेते हुए उक्त समस्या का समाधान करते हुए नई मशीन लगाकर किसानों एवं वृद्ध जनों की समस्या का समाधान किया