भारतीय मजदूर संघ ने अनेक मांगों को लेकर प्रदर्शन कर जिलाधीश को ज्ञापन सौपा

भारतीय मजदूर संघ ने अनेक मांगों को लेकर प्रदर्शन कर जिलाधीश को ज्ञापन सौपा


 



ग्वालियर 11 सितंबर 20l भारतीय मजदूर संघ ग्वालियर नें अखिल भारतीय स्तर एवं प्रदेश महामंत्री के.पी.सिंह के द्वारा दिये गए निर्देश के क्रम में आज 11 सितम्बर 2020 को *आजीविका बचाओ दिवस* के रूप में जिलाधीश महोदय ग्वालियर को अपनी विभिन्न मांगों की पूर्ति हेतु ज्ञापन सौंपा। प्रेस विज्ञप्ति में जिला महामंत्री सुरेन्द्र सिंह भदौरिया ने बताया कि कोरोना महमारी के कारण जिले में हजारों मज़दूर अपने रोजगार खोकर अपने मूल स्थानों में आ गए हैं भारतीय मजदूर संघ की सार्थक पहल पर केंद्र सरकार ने ऐसे श्रमिकों के लिए स्वास्थ्य व खाद्द सुरक्षा तथा रोजगार सृजन के लिए भारी मात्रा में राज्य/जिलों को धन आवंटित किया है किंतु इनका सही क्रियान्वयन न करते हुए मज़दूरों को लाभ नहीं मिल पा रहा है कई मज़दूरों के खाते में राशि नहीं आयी है स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिली हैं मनरेगा कार्ड पंजीयन नहीं हुए है जिस कारण भारतीय मजदूर संघ द्वारा अखिल भारतीय स्तर पर आज 11 सितम्बर को समस्त जिला मुख्यालयों एवं ब्लॉक स्तर पर धरना प्रदर्शन कर जिला ग्वालियर में कलेक्टर महोदय को ज्ञापन दिया गया है प्रमुख मांगों में समस्त मज़दूरों को आजीविका चलाने के लिए इनको पूर्ण रोजगार दिया जावे सभी कारखानों में 50 के स्थान पर 100 प्रतिशत उन्हें सेवा पर रखा जावे , लोकड़ाउन के पश्चात श्रमिकों को वेतन भुगतान तत्काल कराया जावे ग्रामीण क्षेत्रों में श्रमिकों को मनरेगा एवं सम्बल आदि योजना में केंद्र सरकार द्वारा जारी की गई अनुदान राशि के माध्यम से पूर्ण रोजगार दिलाया जावे , जो मज़दूर बाहर से लौटे हैं उनको श्रेणी के अनुसार भुगतान किया जावे, समस्त प्रकार के चालकों/परिचालकों को 5000 रुपये धनराशि एवं 5 किलो राशन प्रति सदस्य प्रति माह निःशुल्क दिया जावे , डिफेंस निगमीकरण को रोक जावे , हॉकर्स को कंट्रोल की दुकानों से राशन दिलवाया जावे , स्कूलों की बाइयों को मई, जून का मानदेय दिलवाया जावे , एम.आर. के काम के घंटे तय किये जावे , 7वे वेतनमान में शेष रहे स.शिक्षक/शिक्षको को दूसरी क्रमोन्नति का लाभ दिलाया जावे , 2006 वाले उ.मा.शि./मा.शि./प्रा. शि. को 2 वर्ष से लंबित क्रमोन्नति दिलाई जावे , चालक /परिचालक कल्याण मंडल बनाया जावे, सहित अनेक मांगों को लेकर भारतीय मजदूर संघ जिला ग्वालियर ने जिलाधीश को ज्ञापन दिया प्रदर्शन/ज्ञापन में भारतीय मजदूर संघ से सम्बद्ध सभी संगठन शामिल हुए इस अवसर पर बी.एम.इस. के जिलाध्यक्ष भू दयाल शर्मा, जिला महामंत्री सुरेन्द्र सिंह भदौरिया, उपाध्यक्ष बृजेश दुबे , ए बी एस कुशवाह, सहमंत्री महावीर सिंह किरार , श्रीमती बबिता तोमर भारतीय प्राइवेट मज़दूर महासंघ के प्रदेशाध्यक्ष श्री नरेन्द्र सिंह कुशवाह, राज्य कर्मचारी संघ से प्रदेश उपाध्यक्ष पवन भटनागर ,सुनील दुबे, दिलीप श्रीवास्तव, इंद्रपाल निवारिया ,विवेक चौरसिया , अंजना मिश्रा , पवन शर्मा, बिजली महासंघ से बी पी तिवारी , नरेश गोस्वामी, नरेश शिवहरे, पी एच ई से सुल्तान सिंह नरवरिया , सन्तोष शर्मा, प्रदीप दिक्खित , एम. आर. संघ से विजयंत नायक, जितेंद्र सिकरवार, राहुल। कन्नौजिया, ऑटोरिक्सा चालक संचालन समिति से बंटी जाटव , अरविंद किरार, हाथठेला फुटपाथ संघ से सुनील श्रीवास, हंसराज सिसोदिया , राहुल नामदेव, दीपक राठौर सहित इत्यादि लोग उपस्थित थे।।