थाना प्रभारी हजीरा द्वारा झूठे अपराध की लिस्ट बताकर ग्वालियर कलेक्टर को किया गुमराह

थाना प्रभारी हजीरा द्वारा झूठे अपराध की लिस्ट बताकर ग्वालियर कलेक्टर को किया गुमराह


 


* जिन धाराओं में माननीय न्यायालय द्वारा बरी किया जा चुका है उन धाराओं का हवाला देते हुए की गई NSA की कार्रवाई*


 


              पंकज तिवारी


              चंबल आचरण



ग्वालियर! 24 अगस्त 20 ग्वालियर के थाना हजीरा के द्वारा पकड़ा गया अपराधी आशु तिवारी अपराध क्रमांक 185/20 के पकड़े जाने की पुष्टि चंबल आचरण ने सर्वप्रथम की थी व उसके बाद हजीरा थाना प्रभारी आलोक परिहार के द्वारा बताया गया था कि पकड़ा गया अपराधी आशु तिवारी कुख्यात अपराधी है लेकिन जब हमारे द्वारा अपराधी आशु तिवारी से संबंधित रिकॉर्ड खंगाला गया तो पता चला कि जिन धाराओं (केसों) में माननीय न्यायालय के द्वारा पहले ही बरी किया जा चुका है या यूं कहें कि कुछ मामले पहले ही खत्म हो चुके है खत्म हुए मामले अपराध/धाराएं इस प्रकार हैं क्रमांक321/16,130/17


थाना हजीरा में अपराध पहले ही खत्म हो गया है हजीरा टीआई ने अपनी दादागिरी दिखाते हुए, पक्षपात करते हुए NSA की कार्रवाई के लिए जो धाराएं थाना प्रभारी हजीरा द्वारा माननीय कलेक्टर महोदय को बताई गई वह बिल्कुल निराधार एवं गुमराह पूर्वक हैं अपराधी आशु तिवारी के खिलाफ सन 2017 के बाद एक भी ग्वालियर चंबल संभाग में किसी भी थाने में कोई भी प्रकरण दर्ज नहीं किया गया है