पत्रकार पंकज तिवारी के साथ पुलिस ने की झूमा झपटी,मोबाइल तोड़ा
मामला - आशु तिवारी पुत्र श्री अमरनाथ तिवारी को ग्वालियर क्राइम ब्रांच के द्वारा दबोचे जाने की तहकीकात करने का
परिजनों ने की फर्जी एनकाउंटर की शंका जाहिर
ग्वालियर 02 अगस्त 20 ग्वालियर के हजीरा थाने मै अपराध क्रमांक 185/20 के अपराधी आशु तिवारी पुत्र अमर नाथ तिवारी को ग्वालियर क्राइम ब्रांच के द्वारा गिरफ्तार किए जाने की सूचना मिलने पर तहकीकात करने गए पत्रकार पंकज तिवारी के साथ थाना इरादत नगर आगरा के द्वारा बदसलूकी की गई कल दिनांक 01/08/2020 को आगरा इरादत नगर पुलिस व ग्वालियर क्राइम टीम ने खेरिया गांव में छापा मारा जिसमें आशु तिवारी S/0अमरनाथ तिवारी समय दिन के 3:00 बजे पकड़ा गया जिसके ऊपर ₹5000 का इनाम है जिस गाड़ी से ग्वालियर क्राइम टीम ने गिरफ्तार किया था मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा गाड़ी क्रमांक MP07 CE 6001 है जिसकी तहकीकात मेरे द्वारा शुरू की गई पर अभी तक क्राइम ब्रांच की टीम बता नहीं पा रही है गिरफ्तारी की या नहीं (पुष्टि नहीं कर रही है) हमारे संवाददाता पंकज तिवारी थाना इरादत नगर पहुंचे वहां पर अपराधी जिस बाइक से था जिसका क्रमांक MP07 CV 8267 है वह गाड़ी और वहां पर मारुति सुजुकी विटारा ब्रेजा सफेद कलर की MP07 CE 6001 क्राइम की गाड़ी इरादत नगर थाने पर खड़ी पाई जिसकी हमारे संवाददाता पंकज तिवारी के द्वारा फोटो ली गई जिसे वहां मौजूद स्टाफ एवं थाना प्रभारी महोदय ने देख लिया जिस पर थाना प्रभारी की शह से वहां मौजूद स्टाफ ने पत्रकार तिवारी के साथ झूमा झपटी करते हुए मोबाइल छुड़ा लिया एवं जो छायाचित्र लिए गए थे उन्हें एवं अन्य सबूतों को डिलीट कर दिया व मोबाइल को जमीन पर फेंक दिया जिससे मोबाइल क्षतिग्रस्त हो गया पत्रकार को देखकर वहां से गाड़ी को हटा लिया है और उत्तर प्रदेश व मध्य प्रदेश पुलिस अभी तक केवल इतना बोल रही है गिरफ्तारी हमारे द्वारा नहीं हुई है ना ही हमारे थाने में लाया गया है ना हमारे पास कोई रिकॉर्ड है जबकि उत्तर प्रदेश पुलिस का कहना है कि एमपी पुलिस ने गिरफ्तार किया और एमपी पुलिस यहां से ले गई है इससे साफ क्लियर हो रहा है की एमपी और यूपी पुलिस दिमाग में कुछ चल रहा है गुमराह करने की कोशिश की जा रही है आशु तिवारी के परिजनों को शक है कि कहीं आशु का फर्जी तरीके से एनकाउंटर ना कर दिया जाए इसलिए परिजनों ने वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों से गुहार लगाई है कि कृपया इस मामले को संज्ञान में लें और इस पर कार्रवाई की जाए 24 घंटे से ज्यादा हो चुके हैं अभी तक पुलिस के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं हुई अभी तक आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं पाई है की फरियाद अपराधी गिरफ्तार है कि नहीं है