लहार जनपद कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर, योजनाओं का लाभ दिलाने के एवज में मांगी जा रही है रिश्वत गरीब हितग्राही परेशान

लहार जनपद कार्यालय में भ्रष्टाचार चरम पर, योजनाओं का लाभ दिलाने के एवज में मांगी जा रही है रिश्वत गरीब हितग्राही परेशान


 


 मामला- ग्राम पंचायत बरहा में संबल योजना के अंतर्गत पंजीकृत हितग्राही की पत्नी की मृत्यु हो जाने पर शासन द्वारा दिए जाने वाली अनुग्रह राशि ₹ 2 लाख का


 


             


                 



 भिण्ड/लहार 25 अगस्त 20! मध्यप्रदेश की शिवराज सरकार में भ्रष्टाचार इस कदर बढ़ेंगे की आम जनता को इसका अहसास भी नहीं था एक तरफ प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान हमेशा अपने आप को गरीब एवं किसानों का हितेषी बताते हैं तो वहीं दूसरी ओर उन्हीं के अधिकारी /कर्मचारी गरीब हितग्राहियों को किसी योजना का लाभ दिलाने के एवज में 5000 से लेकर 50 हजार तक की मांग करते हैं अगर जो हितग्राही ऐसा करने में असमर्थ होता है तो उसे किसी भी योजना का लाभ दिलाने से वंचित रख दिया जाता है 


जानकारी के अनुसार मध्यप्रदेश के भिंड जिले के अंतर्गत आने वाली जनपद पंचायत लहार का है जहां पर भ्रष्टाचार की सारी हदें खत्म हो चुकी हैं आपको बता दें कि लहार जनपद के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बरहा में संबल योजना के अंतर्गत पंजीकृत मजदूर रूप सिंह परिहार पिता श्री छे तू परिहार की धर्मपत्नी का स्वर्गवास दिनांक 01/12/18 को ग्वालियर जयारोग्य हॉस्पिटल मैं इलाज के दौरान हो गया था जिसके दह संस्कार के लिए ग्राम पंचायत द्वारा ₹5000 दे दिए गए थे जिसका स्वीकृत आदेश क्रमांक 43296 दिनांक 16/05/19 है पर हितग्राही को मृत्यु उपरांत मिलने वाली अनुग्रह राशि ₹ 2 लाख की कार्रवाई जनपद लहार द्वारा होनी थी तो हितग्राहियों से जनपद में मौजूद बाबू द्वारा ₹200000 दिलाने के एवज में ₹50000 की मांग की गई हितग्राही की आर्थिक स्थिति ठीक ना होने के कारण ₹50000 देने से मना कर दिया उसका नतीजा यह निकला कि लगभग 2 साल पहले खत्म हुई पत्नी की मृत्यु के उपरांत मिलने वाली सहायता राशि आज दिनांक तक हितग्राही के खाते में नहीं पहुंच पाई जब हमारे द्वारा जनपद पंचायत सीईओ सिहोरिया जी से बात की गई तो उन्होंने बजट ना होने की बात कहकर अपना पल्ला झाड़ दिया अब सवाल यहां पर यह उठता है कि यदि सरकार के पास फंड नहीं है जन कल्याणकारी योजनाओं के लिए तो फिर प्रदेश के मुखिया शिवराज सिंह चौहान क्यों जनता से झूठ बोलकर गुमराह कर रहे हैं आखिर आम जनता को न्याय कब मिलेगा क्या जनता इसी प्रकार दर-दर की ठोकरें खाती रहे