क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें ग्वालियर संभाग ने कोल्डचेन पाइंट का किया निरीक्षण

क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें ग्वालियर संभाग ने कोल्डचेन पाइंट का किया निरीक्षण 



शुक्रवार को क्षेत्रीय संचालक स्वास्थ्य सेवायें ग्वालियर संभाग ग्वालियर डॉ.ए.के दीक्षित ने ग्वालियर के जिला चिकित्सालय में स्थित कोल्डचेन पांइट का निरीक्षण किया निरीक्षण के दौरान उन्हें व्यवस्थायें संतोष जनक मिलीं , इसके बाद उन्होंने जिला चिकित्सालय में टीकाकरण देखा तथा सिविल सर्जन डॉ.डी.के.शर्मा को जिला चिकित्सालय में बच्चों के टीकाकरण के साथ गर्भवती महिलाओं का भी प्रतिदिन टीकाकरण किया जाये ऐसे निर्देश दिये ।


साथ ही उन्होंने कहा कि सभी एएनएम के पास टीकाकरण के समय एनाफायलेकसिस किट अनिवार्य रूप से होनी चाहिए ऐसी व्यवस्था की जाये ।इसके बाद वह टीकाकरण देखने श्रीनगर कॉलोनी गये जहॉ एएनएम के पास बी. पी. इंस्ट्रूमेंट नहीं होने पर नाराजगी व्यक्त की, भ्रमण के समय उनके साथ डॉ.आर.के.गुप्ता जिला टीकाकरण अधिकारी ग्वालियर भी मौजूद थे ।



     इधर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने बताया कि हम नियमित टीकाकरण पर विशेष ध्यान दे रहे हैं हमने जिले के एवं ब्लॉक के अधिकारियों को निर्देशित किया है कि वह नियमित भ्रमण कर स्वास्थ्य कार्यक्रमों की फील्ड में जाकर मोनीटरिंग के साथ हर शनिवार को सेक्टर स्तर पर होने वाली बैठकों में बारीकी से हर कार्यक्रम की समीक्षा करें ,में भी स्वास्थ्य कार्यक्रमों की नियमित समीक्षा कर रहा हूँ ताकि हम प्रदेश में प्रथम स्थान पर आ सकें ।