कार की टक्कर से हुई दो भाइयों की मौत व गांव में छाया मातम

कार से टक्कर में हुई दो भाइयों की मौत व गांव में छाया मातम



ग्वालियर! मुरार से अपना काम निपटा कर घर जा रहे दो भाई को ग्राम सोसा के पास तेज रफ्तार की कार ने मारी टक्कर टक्कर इतनी जोरदार थी कि दोनों भाइयों की स्पोट पर ही मृत्यु हो गई जानकारी के अनुसार बीते रोज शाम के समय प्रदीप व महेंद्र कुशवाह निवासी बडेरा कुछ काम से मुरार आए थे घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंची व मामला दर्ज कर जांच पड़ताल शुरू कर दिया!


"चंबल आचरण"