ग्वालियर में 15 अगस्त को होगा "सहयोग से सुरक्षा अभियान " का शुभारंभ

ग्वालियर में 15 अगस्त को होगा "सहयोग से सुरक्षा अभियान " का शुभारंभ 



ग्वालियर 13 अगस्त 20 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने बताया कि ग्वालियर कलेक्टर श्री कौंशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन एवं मार्गदर्शन दिनांक 1अगस्त 2020 से सितम्बर माह तक " सहयोग से सुरक्षा अभियान " शासन के निर्देशानुसार चलाया जायेगा इस अभियान के दौरान कोरोना से सम्बन्धित जानकारी एवं भ्रांतियों को दूर करने हेतु जनजागरूकता की गतिविधियां की जायेंगी यह गतिविधियां जिले के निम्न विभागों के सहयोग से संचालित होंगी जिसमें राजस्व, आदिमजाति कल्याण, वन विभाग, पंचायती राज, शिक्षा एवं उच्च शिक्षा, नगरीय विकास, महिला बाल विकास, पुलिस, जन सम्पर्क, स्वास्थ्य, चिकित्सा शिक्षा, आयुष विभाग आदि सम्मलित हैं इनके अधिकारी/ कर्मचारी तथा मेंदानी कार्यकर्ताओं द्वारा तथा सामुदायिक आधारित संगठनो के सहयोग से कोरोना को हराने के लिये जनजागरूकता का कार्य किया जायेगा जिस हेतु गुरूवार को स्वास्थ्य विभाग के बीएमओ को इस सम्बन्ध में जानकारी दी गई ,डॉ. गुप्ता द्वारा बताया गया कि इस अभियान के दौरान जो भी कोरोना वायरस से सम्बन्धित जनजागरूकता की गतिविधियां की जायेंगी उनके फोटोग्राफ स्वास्थ्य विभाग के अलावा अन्य सहयोगी विभाग भी सोशल मीडिया / व्हॉट्सएप व सार्थक लाइट एप पर अपलोड करेंगे शासन का प्रयास है कि आमजन को कोरोना वायरस व उससे सम्बिधत भ्रांतियों को दूर किया जाये ।