स्वास्थ्य दल ने किया ग्वालियर की दो फीवर क्लीनिकों का निरीक्षण

स्वास्थ्य दल ने किया ग्वालियर की दो फीवर क्लीनिकों का निरीक्षण 



ग्वालियर 13 जुलाई 20 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने बताया कि मेरे निर्देश पर श्री आई.पी.निवारिया जिला मीडिया अधिकारी एवं श्री एम.एस.खान जिला कम्यूनिटी मोबीलाईजर के द्वारा शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंतनगर व शासकीय अस्पताल हेम सिंह की परेड का दिनांक 13.07.2020 को फीवर क्लीनिक की व्यवस्थाओं को देखा जिसमें शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंतनगर में उपस्थिति चिकित्सक को ILI तथा SARI के मरीजों की शत प्रतिशत सॉफ्टवेयर में एन्ट्री करने तथा मरीजों की संख्या बडाने को कहा गया तथा वार्डें में किल कोरोना अभियान का सर्वे कार्य 15.07.2020 तक पूर्ण कराने के लिये कहा गया इसके बाद टीम शासकीय अस्पताल हेम सिंह की परेड में गई जहॉ चिकित्सा अधिकारी से फीवर क्लीनिक में आने वाले SARI एवं ILI के मरीजों के सेम्पिल कराने एवं किल कोरोना अभियान का सर्वे कार्य 15.07.2020 तक पूर्ण कराने के साथ एएनएम द्वारा सार्थक एप में शत-प्रतिशत एन्ट्री ILI एवं SARI की कराने हेतु चर्चा की गई


साथ ही मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.व्ही.के.गुप्ता गुप्ता ने आमजन से अपील की है कि अगर परिवार में किसी को बुखार, सर्दी ,जुकाम ,गले में दर्द हो तो नजदीकी शासकीय अस्पताल की फीवर क्लीनिक में जाकर चिकित्सक को अवश्य दिखायें ।