राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना बनी पंचायतों के मुखियाओं का कमाई का साधन

राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना बनी


पंचायतों के मुखियाओं का कमाई का साधन 


 


मामला- जनपद पंचायत सेवड़ा की ग्राम पंचायत दोहर का



सेवड़ा/ इंदरगढ़ 2 जुलाई 20 दतिया जिला की ग्राम पंचायत दोहर लगातार दूसरी बार गरीब मजदूरों के हक का निवाला छीनने का काम कर रही है प्राप्त जानकारी के अनुसार हमने जब ग्राम पंचायत दोहर का निरक्षण किया तो पता चला कि फिर से एक बार मस्टर पर 65 मजदूरों से मजदूरी कराई जा रही है जब हमने वर्तमान स्थिति को देखा तो वहाँ जिस सी सी रॉड मय नाली पर लेवर बताई जा रही है एक भी मजदूर काम करता नहीं मिला क्योंकि जिन सी सी रॉड पर लेवर बतलाई जा रही है वहतो कई महीनों पहले डाली जा चुकी है


और दिनांक 26 जून 2020 से लेकर 2 जुलाई 2020 तक 65 मजदूरों का काम करना बताया जा रहा है यानिकी 12000 हजार रुपये रोज के हिसाब से 72 000 रुपयों को हड़पने की साजिश रची गई है ग्राम पंचायत दोहर में अब देखना यह है कि इस फर्जीवाड़े में कौन कौन शामिल हैं या जो लोग दोसी है उन् पर कार्यवाही होगी या नहीं


जब हमने मजदूरों से इस बारे में बात की तो पता चला कि बेचारे बिलकुल अनभिज्ञ है कोई जानकारी नहीं दे सके बस एक बात बोलते रहे कि हमे कुछ पता नहीं है और नाही हम कई महीनो से काम पर गए हैं


हद तो तब हुई कि एक व्यक्ति जिसकी उम्र 65 साल जिसका नाम रामा प्रजापति ने बताया कि मुझे नहीं पता कि मेरा नाम किसने जोड़ दिया जबकि मनरेगा योजना में 18 वर्ष से छोटे और 60 साल से बड़े बुजुर्ग का नाम नहीं दे सकते हैं लेकिन ग्राम पंचायत दोहर में सबकुछ जायज है और एक इसी पंचायत में ग्राम पहाड़ी रावत गाँव आता है उसमें भी चौकाने वाला मामला सामने आया गाँव की पुलिया के पास ही कादर खान के मकान से मुन्ना परिहार के मकान तक सी सी रोड होना बताया गया है मस्टर में वर्तमान स्थिति में कादर खान के मकान के सामने स्वंम खान साहब ने निजी अपनी सुविधा के लिए दो इंची की सीसी डाल रखी है उसे भी सरकारी सीसी रोड बताई गई है जबकि कादर खान के मकान के आगे कहीं कोई सीसी रोड नहीं डाली गई है और साशन के यहाँ सीसी रोड बन चुका है हैरानी होती है ऐसे सरकार के नुमाइंदों पर कीकौन इंजीनियर ने पास किया है किसने बिल पास किया है आखिर इस खेल में कौन कौन जिम्मेदार है 


और इन पर कोई कार्यवाही होगी भी की नहीं ये बड़ा सवाल है


 


 इनका कहना-


            यह मामला आपके द्वारा हमारे संज्ञान में आया है हम जांच कराते हैं एवं दोषियों के प्रति कानूनी कार्रवाई की जाएगी 


             


                     अतेंद्र सिंह गुर्जर


                  जिला प्रशासन CO