मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर सहित जिले के अन्य अधिकारियों ने की, किल कोरोना की सघन मोनीटरिंग
ग्वालियर 1 जुलाई 20 मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने किल कोरोना अभियान ( दिनांक 1 जुलाई से 15 जुलाई 2020 ) की सफलता हेतु अभियान के प्रथम दिन 1 जुलाई 2020 को बुखार, खॉसी, सर्दी जुकाम से सम्बन्धित ठाठीपुर में फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया तथा उसके बाद वह गोपालपुरा में किल कोरोना अभियान की टीम से अभियान सम्बन्धित सर्वे की जानकारी प्राप्त की तथा आवश्यक निर्देश टीम को दिये तथा दल का उत्साह वर्धन भी किया , वहीं जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.आर.के.गुप्ता ने मुरार ब्लॉक के बेरजा व बडा गांव में जाकर मोनीटरिंग की साथ ही जिला मीडिया अधिकारी आई.पी.निवारिया एवं जिला एपीडेमियोलोजिस्ट ने भितरवार ब्लॉक के ऑतरी गांव के वार्ड क्रमांक 5 में जाकर मोनीटरिंग की साथ ही जिले के जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अन्य अधिकारी भी इस अभियान की सफलता हेतु मोनीटरिंग कर रहे हैं, उक्त अभियान से कोविड-19, मलेरिया, डेंगू ,बुखार के केसों की जानकरी प्राप्त कर उनका इलाज व रैफर तथा आवश्यकतानुसार जॉच, उपचार किया जायेगा।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने बताया कि ग्वालियर में 331 टीम बनाई गयी हैं शहरी क्षेत्रों ग्वालियर में वार्डवाईज 186 टीम बनी है जो अपने -अपने वार्डों में 1 से 15 जुलाई तक प्रतिदन सर्वे करेंगी , इसी तरह डबरा में 50,भितरवार 41,हस्तिनापुर 29 तथा बरई में 25 टीम बनाई गयीं हैं जो 1 से 15 जुलाई 2020 तक निश्चित दिन सर्वे का कार्य करेंगी । मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने आमजन से अपील की है कि जब भी आपके घर किल कोरोना दल सर्वे हेतु आये तो उसे सही जानकारी देकर सहयोग प्रदान करें , आपके सहयोग से ही हम सभी कोरोना को हरा पायेंगे ।