किल कोरोना सर्वे में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, सार्थक एप में करें एन्ट्री - मुख्य कायर्पालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर

किल कोरोना सर्वे में लापरवाही बर्दाश्त नहीं, सार्थक एप में करें एन्ट्री - मुख्य कायर्पालन अधिकारी जिला पंचायत ग्वालियर 



  ग्वालियर 5 जुलाई 20 मुख्य कायर्पालन अधिकारी जिला पंचायत श्री शिवम वर्मा ने बताया कि कलेक्टर श्री कोंशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देश पर आज किल कोरोना अभियान ( दिनांक 1जुलाई से 15 जुलाई 2020 ) के सर्वे कार्य में लगे सर्वे दलों की रिव्यू मीटिंग में दलों के सदस्यों , सुपरवाईजरों एवं अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिये कि किल कोरोना अभियान के सर्वे में एक भी घर छूटने न पाये , सर्वे को गम्भीरता से करें उन्होंने दलों को स्पष्ट कहा कि बुखार के मरीज जनसंख्या के 1.5 से 2 प्रतिशत लगभग निकलना चाहिये तथा शांस लेने में दिक्कत,सर्दी ,जुकाम ( SARI / ILI) के मरीज मिलें तो उन्हें सार्थक एप में एन्ट्री अनिवार्य रूप से करें , उन्होंने स्वास्थ्य और महिला बाल विकास की एएनएम , आशा, ऑगनवाडी कार्यकर्ताओं को कडे शब्दों में कहा कि यह टीम वर्क है मिलकर काम करें अगर कहीं से शिकायत मिलती है कि आपस में एक दूसरे को सहयोग नहीं कर रहे तो सम्बन्धितों के विरुद्ध तत्काल कठोर कार्यवाही की जायेगी, इस अवसर पर जिला प्रशिक्षण अधिकारी डॉ.एस.एस.रांणा ने सर्वे की बारीकियों बतायीं एवं सार्थक एप में एन्ट्री में परेशानियों का निराकरण किया,इसी तरह आज पूरे जिले में रविवार को 


इसी तरह कोरोना सर्वे एवं प्रशिक्षण का रिव्यू प्रशासनिक अधिकारियों , इंसीडेंट कमांडर एवं स्वास्थ्य अधिकारियों ने किया ।