जुआ खेलते 08 लोगों को थाना डीपार पुलिस ने किए गिरफ्तार।

जुआ खेलते 08  लोगों को थाना डीपार पुलिस ने किए गिरफ्तार।


 



दतिया/ सेवड़ा 19 जुलाई 20: दतिया श्रीमान पुलिस अधीक्षक महोदय जिला दतिया श्री अमन सिह राठौड व्दारा अपराध की रोकधाम एवं आरोपियो की धरपकड हेतु दिये गये निर्देशो के पालन में श्रीमान अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महोदय दतिया श्री आर.डी. प्रजापति एवं एसडीओपी महोदय सेवढा श्री आर.एस. राठौर के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी डीपार परमानन्द शर्मा के नेतृत्व में दिनाँक 18.07.20 को जुआ खेलने की मुखबिर की सूचना पर थाना डीपार स्टाफ ने मुखबिर व्दारा बताये स्थान पर दल बल के साथ योजना बद्द तरीके से ग्राम रूहेरा में दबिस दी गई जिसमें आरोपी शिम्भू पुत्र प्रभूदयाल कुशवाह उम्र 24 साल निवासी रूहेरा, केपेन्द्र पुत्र संतोष कुशवाह उम्र 19 साल निवासी रूहेरा, अटल पुत्र मानसिंह कुशवाह उम्र 30 साल निवासी रूहेरा, हीरासिंह पुत्र दशरथ सिंह लोधी उम्र 34 साल निवासी रूहेरा, लवकुश पुत्र कलियान सिंह गुर्जर उम्र 24 साल निवासी रूहेरा, राकेश पुत्र सरनाम सिंह लोधी उम्र 40 साल निवासी रूहेरा, बन्टी पुत्र मुरारी लोधी उम्र 25 साल निवासी रूहेरा, चन्द्रपाल पुत्र कालीचरन सेन उम्र 58 साल निवासी रूहेरा मौके पर जुआ खेलते हुए पाये जाने पर पकड कर गिरफ्तार किया गया एवं मौके पर से फड से 22000 रूपये नगदी एवं तास की गड्डी 52 पत्तो की जप्त कर आरोपियो के विरूद्द अपराध धारा 13 जुआ एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्द कर बैधानिक कार्यवाही की गई ।


उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी डीपार परमानन्द शर्मा, सउनि मुरारी शर्मा, सउनि प्रेम सिह इन्दौरिया, आर0 488 जयवीर सिह, आर0 496 नरेश कुशवाह, आर0 1007 गिर्राज गुर्जर, आर0 498 विकाश तोमर, आर0 735 राहुल यादव, आर0 441 गिर्राज माथुर, आर0 672 रोहित जनमेज्य की मुख्य भूमिका रही ।