इंदरगढ़ तहसील में अनरजिस्टर्ड वकीलों का बोलबाला


दतिया/ इंदरगढ़  8 जुलाई 20 /इंदरगढ़ तहसील से आज दिनांक 8 जुलाई 2020 को तहसील कार्यालय पर रजिस्टर्ड वकीलों ने तहसीलदार सुनील वर्मा को शिकायती आवेदन दिया इसमे उल्लेख किया गया है कई सालों से कार्य कर रहे अन रजिस्टर्ड वकीलों के द्वारा विधि व्यवसाय किया जा रहा है जैसे बटबारा ' नामान्तरण व इन्द्राज आदि समस्त काम ये लोग करते हैं और दूसरी ओर रजिस्टर्ड एडवोकेट जिनकी संख्या 1- राजेन्द्र श्रीवास्तव 2- राधेश्याम गुर्जर 3- एन डी गुप्ता 4- शेलेन्द्र हरदेनिया 5- अवदेश खरे 6- ब्रजेन्द्र श्रीवास्तव 7 - राजेश श्रीवास्तव 8- कमलसिंह कुशवाहा 9 - महेश कुशवाहा 10- धर्मेन्द्र लाक्षाकार11- अखिलेश जाटव 12- सुनील सेन 13- सचिन शर्मा है रजिस्टर्ड वकीलों के द्वारा मना किया जाता तो मानने को तैयार नहीं है लेकिन तहसील पर वकील की हैसियत से तहसील के बाबुओं की मिलीभगत से कार्य को अंजाम देते हैं औऱ रजिस्टर्ड वकील पक्षकारों का मुंह ताकते रहते हैं इस बात कि शिकायत रजिस्टर्ड वकीलों के द्वारा 181 


सी एम हेल्पलाइन नंबर पर भी शिकायत दर्ज कराई गई थी आज तक कोई सुनवाई नहीं हुई 


अन रजिस्टर्ड लोगों की सूची


1- राधावल्लभ श्रीवास्तव


2- मनोज कुशवाहा


3- शिवनारायण श्रीवास्तव


4- रामगोपाल खरे


5- गंगाराम खरे


6- मुन्नालाल शर्मा


7- अनिल कर्ण