ग्वालियर में आज 1जुलाई 2020 से शुरू होगा किल कोरोना अभियान

ग्वालियर में आज 1जुलाई 2020 से शुरू होगा किल कोरोना अभियान 



  मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. व्ही. के गुप्ता ने बताया कि ग्वालियर कलेक्टर श्री कौंशलेन्द्र विक्रम सिंह के निर्देशन में ग्वालियर में किल कोरोना अभियान प्रारंभ होगा, यह अभियान 1 जुलाई 2020 से 15 जुलाई 2020 तक चलाया जायेगा, उन्होंने बताया कि ग्वालियर में कुल 331 दल बनाये गये हैं इन दलों में ऑगनवाडी कार्यकर्ता, आशा कार्यकर्ता, एएनएम आदि शामिल हैं यह दल आज से शहरी क्षेत्र ग्वालियर के वार्डों एवं ग्रामीण क्षेत्रों में गांव-गांव और घर-घर जाकर बुखार, सर्दी, जुखाम, गले में दर्द की जानकारी लेंगे तथा स्क्रीनिंग कर मरीजों की पहचान जॉच एवं उपचार कराया जायेगा जिसमें कोविड-19 के साथ मलेरिया, डेंगू ,बुखार की जानकारी का रिकार्ड संधारण किया जायेगा व कोविड-19 के केस की जानकारी सार्थक एप में संधारित की जायेगी, बुखार के मरीजों को फीवर क्लीनिकों में आवश्यकतानुसार रेफर किया जायेगा, उक्त पूरे अभियान की तैयारी प्रशासन एवं स्वास्थ्य विभाग ने कर ली है तथा सभी दलों को प्रशिक्षण दिया जा चुका है । इस अभियान की मोनीटरिंग के लिये जिला स्तरीय एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारी फील्ड में भ्रमण करेंगे ।