अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद इकाई दतिया ने सतना विधायक सिद्धार्थ सुखलाल कुशवाह के समर्थन में राज्यपाल के नाम दिया ज्ञापन
दतिया /इंदरगढ़ 10 जुलाई 20/ अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद इकाई दतिया के कार्यकर्ताओं ने एक जुट होकर
आज दिनाँक 10 जुलाई 2020
को इंदरगढ़ तहसील कार्यालय पर पहुँच कर राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा
ज्ञापन में उल्लेख किया गया है कि भिलाई की जे पी सीमेंट कम्पनी ने covid19 कोरोना महामारी के इस भयंकर समय में
मजदूरों को फैक्ट्री से बाहर का रास्ता दिखाया तब मजदूरों ने सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा से मुलाकात कर अपनी पीड़ा बतलाई तब सतना विधायक गरीबों के मसीहा उन सभी मजदूरों भाईयों के साथ सत्याग्रह आमरण अनशन पर सामिल हुये तो प्रदेश ने दमनकारी नीतियों के तहत मजदूरों पर लाठियां बरसाई
और सत्याग्रह को समाप्त करने की कोशिश की लेकिन सतना विधायक सिद्धार्थ कुशवाहा मैदान में ठटे हुये हैं उन के समर्थन में अखिल भारतीय महात्मा फुले समता परिषद इकाई दतिया के समस्त कुशवाहा समाज के कार्यकर्ताओं ने समर्थन में साथ देने की बात कही है वही जरूरत पड़ने पर आमरण अनशन पर बैठने की भी चेतावनी दी
ज्ञापन देने वालों में:-हेमा कुशवाहा ( सिचाई अध्यक्ष संस्था खड़ौआ), डॉ बलबंत सिंह कुशवाहा, चन्द्रशेखर (मीनू कुशवाहा ) व मनीष कुशवाहा, राजकुमार कुशवाहा, दिलीप कुशवाहा, केशव कुशवाहा,
कमल सिंह कुशवाहा, राकेश कुशवाहा, कम्मोद कुशवाहा,
महेश कुशवाहा ( एडवोकेट)
कमल कुशवाहा ( एडवोकेट )