ग्वालियर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर के प्रसूतिगृह में भी लगे AC

ग्वालियर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर के प्रसूतिगृह में भी लगे AC



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने बताया कि गर्भवती एवं प्रसूता महिलाओं को उच्च स्तर की स्वास्थ्य सेवायें मिले इस हेतु ग्वालियर जिले के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर में प्रसव के कक्ष में तथा प्रसूता वार्ड में ए.सी.लगवा दिये हैं अब हस्तिनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में तीन दिन नियमानुसार आराम से रूकेंगी ।


उधर भितरवार ब्लॉक के नोडल अधिकारी आई.पी.निवारिया ने बताया कि भितरवार ब्लॉक के तीनों प्रसूति वार्ड ए.सी. होने के बाद वहॉ पर अच्छे परिणाम देखने को मिलने लगे इस पर उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र हस्तिनापुर के बीएमओ डॉ.अमरसिंह जनोरिया से बात की व भितरवार में आये अच्छे परिणामों से अवगत कराया तो उन्होंने इस सम्बन्ध में संवेदनशीलता दिखाते हुए हस्तिनापुर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रसूति वार्ड में ए. सी. लगवाने का आश्वासन दिया और आज वहॉ पर ए. सी. लग चुके हैं और वहॉ पर प्रसूता महिलाओं अब 3 दिन आराम से अस्पताल में रहती हैं ।