थाना प्रभारी असवार की शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही से शराब माफियाओं में खौफ
भिण्ड/लहार 15 जून 20 प्रदेश के भिंड जिले में इन दिनों पुलिस का माफियाओं के खिलाफ सख्त रवैया देखने को मिल रहा है चाहे वह रेत माफिया हो या शराब माफिया या अन्य गैरकानूनी काम करने वाले सभी प्रकार के माफियाओं में खौफ नजर आ रहा है जिले की पुलिस द्वारा की जा रही ताबड़तोड़ कारवाही से जिले की आम जनता खुश नजर आ रही है इसी के चलते आज नवागत पुलिस अधीक्षक मनोज सिंह के आदेश अनुसार एवं लहार एसडीओपी के मार्गदर्शन में असवार थाना प्रभारी रतिराम गुर्जर ने शराब माफियाओं के खिलाफ कार्यवाही शुरू कर दी है इसी क्रम में आज पुलिस को मुखबिर से जानकारी मिली की जेतपुरा तिराहे पर एक युवक जिसका नाम राम सिया पुत्र तुलसीराम माहौर निवासी जेतपुरा कुछ सामान लिए खड़ा है जिसमें शायद देसी शराब हो सकती है पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर मौके पर दबिश दी तो उक्त युवक भागने लगा जब असवार थाना पुलिस द्वारा उसके पास मौजूद सामान की तलाशी ली गई तो उक्त युवक के पास से 50 क्वार्टर देसी शराब जिनकी कीमत ₹4000 बरामद की पुलिस ने उक्त युवक के खिलाफ धारा 34 आबकारी एक्ट में मामला दर्ज कर लिया है असवार थाना प्रभारी रतीराम गुर्जर की इस कार्रवाई से क्षेत्र में बसे हुए शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है