तीन चिकित्सकों सहित 6 कर्मचारियों को अनुपस्थित रहने पर मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर ने दिया नोटिस
ग्वालियर 25 जून 20 /मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने बताया कि गुरूवार को मेरे निर्देश पर डॉक्टर मनोज पाटीदार नोडल अधिकारी डबरा व श्री आई.पी.निवारिया नोडल अधिकारी डबरा की टीम के द्वारा तीन अस्पतालों का निरीक्षण किया गया जिसमें प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बिलौआ, शुक्लहारी व शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हुरावली का निरीक्षण किया गया निरीक्षण के दौरान बिलौआ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र में फार्मासिस्ट श्री जयराम जाटव दोपहर 12:30 बजे अनुपस्थित मिले तथा फीवर क्लीनिक व व्यवस्थाओं में सुधार के लिये आवश्यक निर्देश दिये ।
इसके बाद टीम दोपहर 3:10 मिनट पर प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र शुक्लहारी पहुँची जहॉ दो चिकित्साधिकारी डॉ. शैलेन्द्र गुप्ता व डॉ. दीपक गुर्जर के साथ - साथ यहॉ 5 अन्य कर्मचारी अनुपस्थित मिले जिनमें 4 एएनएम क्रमश: श्रीमती सीमा कुशवाह, श्रीमती मंजू सोनी, श्रीमती अनीता नरवरिया,प्रीति चिडार तथा रमेशचन्द्र ड्रेसर शामिल हैं साथ ही यहॉ टीम को व्यवस्थायें संतोष जनक नहीं मिली, इसके बाद टीम शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र हुरावली पहुंची जहॉ डॉ. हर्देश शाम 4:45 पर अनुपस्थित मिले , इधर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.राम कुमार गुप्ता ने घमंडीपुरा एवं शंकरपुर में टीकाकरण सत्र चेक किया जहॉ क्रमश: राजेश्वरी उपाध्याय व गीता यादव एएनएम समय से पूर्व दोपहर 1 बजे टीकाकरण सत्र छोड़कर चली गयीं ।
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने बताया कि अनुपस्थित अधिकारियों /कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है साथ ही टीम को जो भ्रमण के दौरान कमियॉ मिलीं उसके अनुसार कार्यवाही की जायेगी ।