स्वास्थ्य विभाग ने ग्वालियर में लगाई मलेरिया प्रदर्शनी

स्वास्थ्य विभाग ने ग्वालियर में लगाई मलेरिया प्रदर्शनी 



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने बताया कि 


मलेरिया विभाग द्वारा मलेरिया निरोधक माह जून के अंतर्गत मलेरिया के लक्षण, उपचार, बचाओ, नियंत्रण के उपायों, विभाग द्वारा संचालित कार्यक्रम के संबंध में फूलबाग चौराहे पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया जिस जिसका उद्घाटन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी के निर्देशन में डॉक्टर बिंदु सिंगल द्वारा किया गया उद्घाटन के दौरान जिला मलेरिया अधिकारी डॉ मनोज कुमार पाटीदार, जिला मीडिया अधिकारी श्री श्री आईपी निवारिया, जिला टीकाकरण अधिकारी आरके गुप्ता, Dr NS Rana, पान सिंह एवं मलेरिया विभाग के कर्मचारी उपस्थित रहे प्रदर्शनी में फागिंग मशीन, नेपसेक, गणेश पंप, गमभूसिया मछली एवं लारवा का प्रदर्शन किया गया जिसका उद्देश्य आमजन को मलेरिया डेंगू बीमारियों के प्रति जागरूक करना व विभागीय योजनाओं का प्रचार प्रसार करना आ रहा इस अवसर पर 140 लोगों ने प्रदर्शनी का निरीक्षण किया तथा विभाग के कर्मचारियों ने आने जाने वालों को 2000 पंपलेट वितरित किए वर्षा काल मैं मलेरिया डेंगू चिकनगुनिया का संक्रमण अधिक होता है तथा covid 19 के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए जिले में 30 फीवर क्लीनिक का संचालन किया जा रहा है मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ वीके गुप्ता द्वारा आमजन से अपील की गई है कि किसी भी प्रकार का बुखार आने पर तुरंत नजदीकी फीवर क्लीनिक में जाकर जांच सुनिश्चित करवाएं


मलेरिया व डेंगू की निशुल्क जांच समस्त स्वास्थ्य केंद्रों पर निशुल्क उपलब्ध है !


डेंगू से बचने के लिए घर पर उपाय अवश्य करें-घर में जमा पानी की टंकी कूलर कंटेनर मिट्टी के बर्तन पक्षियों को जानवरों को पानी पिलाने के बर्तन फ्रिज के पीछे की ट्रे, इत्यादि की साप्ताहिक साफ सफाई अवश्य करें तथा फुल आस्तीन के कपड़े पहनकर घर के दरवाजे व खिड़कियों पर मच्छर जाली अवश्य लगाएं व सोते समय मच्छरदानी का उपयोग करें !