सहकारिता विभाग ग्वालियर भ्रष्टाचारियों पर मेहरबान,नहीं दिया जा रहा है RTI का जवाब

सहकारिता विभाग ग्वालियर भ्रष्टाचारियों पर मेहरबान,नहीं दिया जा रहा है RTI का जवाब


 


YP श्रीवास्तव सहकारी निरीक्षक एवं DS वर्मा असिस्टेंट ग्रेड-3 की विभाग में चर्चा



 ग्वालियर 26 जून 20/ ग्वालियर संभागी कार्यालय सहकारिता एवं जिला सहकारिता कार्यालय हमेशा विवादों में रहा है क्योंकि सहकारिता विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों की कृपा दृष्टि हमेशा भ्रष्टाचारियों पर रही इन्हीं कारणों से सहकारिता विभाग ग्वालियर हमेशा विवादों में बना रहता है विवादों से बचने के लिए अब कार्यालय के अधिकारियों द्वारा नया काम (खेल) चालू कर दिया गया जिसके अंतर्गत सूचना का अधिकार के तहत आए आवेदनों का जवाब ही नहीं दिया जाता है केवल आवेदक को गुमराह किया जाता है अधिकारियों की कृपा दृष्टि से कई संस्थाएं ऐसी हैं जो आम जनता की गाढ़ी कमाई को चूना लगाने का कार्य कर रही हैं ऐसी ही कुछ संस्थाओं का जब हमें पता चला तो संस्थाओं द्वारा किए जा रहे भ्रष्टाचार के संदर्भ में जब हमने संबंधित अधिकारियों से चर्चा की एवं मौखिक रूप से जानकारी मांगी तो हमें मौखिक रूप से मांगी गई जानकारी देने से मना कर दिया गया तब जाकर हमारे द्वारा कुछ समय पूर्व सूचना का अधिकार अधिनियम सूचना 2005 के अंतर्गत आवेदन दिए गए पर आज दिनांक तक हमें कोई दस्तावेज नहीं दिए गए आपको जानकारी के लिए बता दें कि सहकारिता विभाग में तैनात सहकारी निरीक्षक YP श्रीवास्तव सहकारी निरीक्षक एवं DS वर्मा असिस्टेंट ग्रेड-3 हमेशा विभाग में चर्चाओं में रहते हैं इन अधिकारी कर्मचारियों के द्वारा आवेदकों को हर प्रकार से गुमराह किया जाता है ग्वालियर सहकारिता विभाग में पनपते भ्रष्टाचार के कारोबार की ओर कलेक्टर महोदय ग्वालियर को ध्यान देना चाहिए