सहकारिता विभाग ग्वालियर में, जांच के नाम पर लीपापोती

सहकारिता विभाग ग्वालियर में जांच के नाम पर लीपापोती


 


मामला- डबरा में संचालित बालाजी साख सहकारी संस्था का


 


                        शिव सिंह कुशवाह


                          



 ग्वालियर 13 जून 20/ ग्वालियर सहकारिता विभाग हमेशा कुछ ना कुछ विवादों में आगे रहा है सहकारिता विभाग ग्वालियर कार्यालय में यदि किसी व्यक्ति के द्वारा किसी संस्था में हो रही गड़बड़ियों की जांच कराने के लिए यदि कोई आवेदन देता है तो नियुक्त किए गए जांच अधिकारी हमेशा अपने हितेषी संस्था संचालक को बचाने में लग जाते हैं एवं प्रार्थी को गुमराह किया जाता है ऐसा ही एक मामला हमारे संज्ञान में आया जिसमें आमखो ग्वालियर निवासी अमर सिंह कुशवाह ने डबरा में संचालित साख सहकारी संस्था मैं हो रही गड़बड़ियों के चलते दिनांक 24/12/19 को एक शिकायती आवेदन संयुक्त आयुक्त सहकारिता संभाग ग्वालियर मध्य प्रदेश के समक्ष दिया था आवेदन को स्वीकार करते हुए कार्यालय द्वारा रामकुमार शर्मा को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया जांच अधिकारी राजकुमार शर्मा शर्मा द्वारा वही किया गया जो अधिकतर सहकारिता विभाग ग्वालियर के द्वारा होता आया है डबरा में संचालित साख सहकारी संस्था के संचालक गणों को बचाते हुए आवेदक को गुमराह किया गया जबकि आवेदक अमर सिंह कुशवाह कार्यालय के कई बार चक्कर लगाए एवं पूछा कि हमारे द्वारा दिए गए आवेदन पर आज दिनांक तक क्या कार्रवाई हुई कार्यालय में मौजूद कर्मचारी अधिकारी हमेशा एक ही शब्द कहते हैं कि संबंधित अधिकारी आज आए नहीं हैं चार दिन बाद आना जबकि आवेदक के पास पुख्ता सबूत हैं की उक्त संस्था द्वारा सहकारिता के नियमों का उल्लंघन करते हुए संस्था के अन्य सदस्यों को गुमराह कर राशि एकत्रित की जा रही है वह अपने हेती रिश्तेदारों को लोन दिए जा रहे हैं जब की इस प्रकार की संस्थाओं के नियम अनुसार संस्था का लेनदेन केवल संस्था के सदस्यों में ही किया जाता है पर संस्था द्वारा सहकारिता के नियमों का पूर्ण रूप से उल्लंघन करते हुए गैर संस्था के सदस्यों को फायदा पहुंचाया जा रहा है इस प्रकार की अनियमितताओं में सहकारिता विभाग ग्वालियर के निम्न कर्मचारी से लेकर वरिष्ठ अधिकारियों तक मिले होने की संभावना से भी मना नहीं किया जा सकता है