रौन- मंदिर मे चोरो ने चटकाये ताले,मंदिर में रखी दान पेटी से रुपये किये पार
रौन थाना क्षैत्र के निवसाई गांव का मामला,मौके पर पहुंची पुलिस
भिंड/ रौन 8 जून 20| भिंड जिले में कुछ दिनों से चोरी की वारदातों का ग्राफ बढ़ता जा रहा है चोर इन दिनों मंदिरों की दानपेटीयों को निशाना बना रहे हैं आज दरमियानी रात्रि एक और मंदिर की दानपेटी को निशाना बनाया जानकारी के अनुसार रौन थाना क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले ग्राम निवसाई में मंदिर में रखी दान पेटी को निशाना बनाया जिसमें राखी दान राशि (8 से 10 हजार रुपया लगभग) समेट ले गए गांव से कुछ दूर स्थित विन्नक नाथ मदिंर पर गांव के लोग सुबह 4:00 बजे जब प्रभात फेरी के लिए मंदिर पहुंचे वहां पर देखा कि मंदिर की दानपेटी का ताला टूटा हुआ पड़ा दान पेटी के बारे में मंदिर के पुजारी उदोदास उम्र 90 वर्ष से पूछा गया तो उन्होंने बताया कि इस बारे में मुझे कुछ पता नहीं जब मंदिर पुजारी से पूछा गया की, लाइट नहीं थी क्या तब उन्होंने बताया कि पहले थी फिर चली गई सुबह देखा तो चोरो ने मदिंर कि लाईट भी काट डाली