पुरानी रंजिश को लेकर झगड़ा,गोली लगने से अधेड़ घायल,ग्वालियर रेफर
*दतिया /इंदरगढ़ 20 जून 20/ दतिया जिले के थाना इंदरगढ़ के ग्राम खड़ौआ में दो माह पहले हार्वेस्टर को लेकर हुए बिबाद पर आज चली गोली। घायल की जानकारी के अनुसार कल्याण सिंह यादव पुत्र कोमल सिंह उम्र 40 अपनी भेंसो को लेकर घर वापस आ रहा था,तभी आरोपी पंकज,कल्ली, शेरा,रिंकू, बंटी, लला,करू और विक्रम जाट ने कल्याण को घेरकर उस पर बंदूक से फायर कर दिया,जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।कल्याण को हाथ और पैर में गोली लगी है।अपने भाई को बचाने पहुंचे कप्तान सिंह के साथ भी मारपीट कर दी,जिससे वह भी घायल हो गया।घटना इंदरगढ़ रोड गोलू की कोठी के पास शाम 5 बजे की है।सूचना पर मौके पर पहुंची 108 और पुलिस।पायलेट 108 अंकित श्रीवास्तव और इएमटी महेश राजपूत द्वारा घायलों को इंदरगढ़ स्वास्थ्य केंद्र लाया गया,हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार करके ग्वालियर रेफर किया गया।पुलिस जांच में जुटी।*