प्रांतीय युवा कुशवाहा महासभा ग्वालियर के द्वारा कार्यकारणी का विस्तार किया गया

प्रांतीय युवा कुशवाहा महासभा ग्वालियर के द्वारा कार्यकारणी का विस्तार किया गया


 


         


 


 ग्वालियर 12 जून 20/ ग्वालियर चंबल संभाग में जनसेवा के रूप में पहचान बनाने वाली महासभा "प्रांतीय युवा कुशवाहा महासभा" जिसके द्वारा समाज हित के अलावा गरीब, शोषित, असहाय लोगों की मदद निस्वार्थ रूप से की जा रही है कोरोना काल में भी महासभा के सदस्यों द्वारा गरीब असहाय लोगों की हर प्रकार से मदद की गई है वही कोरोना से लड़ रहे योद्धाओं का सम्मान किया गया इसी के चलते आज दिनांक को महासभा का विस्तार किया गया महासभा के जिला अध्यक्ष श्री जीवन कुशवाह, उपाध्यक्ष श्री चंदन कुशवाह, जिला महासचिव डॉ राजेश कुशवाहा, की अनुशंसा पर जिला संगठन मंत्री श्री देवेंद्र सिंह कुशवाहा के द्वारा नियुक्तियां की गई है जिसमें श्री गणपत कुशवाह को वार्ड 38 का अध्यक्ष, श्री सूरज कुशवाह को वार्ड नंबर 65 का अध्यक्ष, श्री सूरज कुशवाह वार्ड 38 उपाध्यक्ष, श्री रवि कुशवाह वार्ड 38 महामंत्री, श्री अजय कुशवाह को वार्ड 7 महामंत्री, इत्यादि पदों पर नियुक्तियां की गई हैं वही मीडिया प्रभारी श्री जीतू कुशवाह व वरिष्ठ पदाधिकारियों द्वारा नवनियुक्त सभी पदाधिकारियों को शुभकामनाएं देते हुए उज्जवल भविष्य की कामनाएं की तथा भारतीय संविधान के दायरे में रहकर कार्य करने की अपील की