फीवर क्लीनिकों का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर सहित अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण

फीवर क्लीनिकों का मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर सहित अन्य अधिकारियों ने किया निरीक्षण 



ग्वालियर - मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने बताया कि कोविड-19 कोराना वायरस से बचाव हेतु ग्वालियर जिले में संचालित फीवर क्लीनिकों के निरीक्षण हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है जिसके तहत आज शनिवार को जिले के स्वास्थ्य अधिकारियों सहित मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने निरीक्षण किया ,उक्त अधिकारियों ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पंतनगर, ओहदपुर, गुडा गुडी का नाका, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बीरपुर, संजीवनी क्लीनिक अवाडपुरा, शहरी स्वास्थ्य केन्द्र ठाटीपुर पुर, सिविल डिस्पेंसरी जनकगंज, प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पारसेन का निरीक्षण किया गया तथा जहॉ भी सुधार की आवश्यकतायें थीं वहॉ सुधार हेतु निर्देशित किया गया इसी तारतम्य में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने शहरी प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ठाटीपुर का निरीक्षण किया जिसमें डॉक्टर दिलीप राजौरिया उपस्थिति मिले, उन्होंने प्रसूतिगृह का भी निरीक्षण किया जहॉ व्यवस्थायें ठीक मिली तथा टीकाकरण संचालित किया जा रहा था ।


मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.व्ही.के.गुप्ता ने आमजन से अपील की है कि अगर किसी भी व्यक्ति को परिवार में सर्दी ,खॉसी, जुखाम, सॉस लेने दिक्कत हो तो तत्काल नजदीकी फीवर क्लीनिक में जाकर नि:शुल्क सलाह व उपचार लें साथ ही उन्होंने कहा कि घर से बाहर जरूरी होने पर ही निकलें, मास्क का उपयोग करें तथा सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें ।