मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर ने किया भ्रमण, दो को नोटिस

मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर ने किया भ्रमण, दो को नोटिस



मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.एस.के.वर्मा ने आज दो स्वास्थ्य संस्थानों का निरीक्षण किया , सबसे पहले डॉ. वर्मा बिलौआ प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पहुंचे जहॉ उन्होंने फीवर क्लीनिक का निरीक्षण किया जिसमें सुधार हेतु संस्था प्रभारी डॉ. एस. एल.माहौर को आवश्यक निर्देश दिये , साथ ही उन्होंने अस्पताल का लेवर रूम, प्रसूता वार्ड को देखा तथा उन्होंने प्रसूताओं को भोजन की नियमित व्यवस्था कराने के लिये निर्देश दिये, निरीक्षण के दौरान दो कर्मचारी बिना आवेदन स्वीकृति के अनुपस्थित मिले जिनमें श्रीमती प्रियंका राजपूत एएनएम तथा श्री नीरज शिवहरे फार्मासिस्ट हैं जिन्हें कारण बताओ नोटिस जारी किया गया है


डॉ. वर्मा ने स्वास्थ्य संस्था प्रभारी को निर्देशित किया कि अस्पताल में सुधार करायें , अगर भविष्य में किसी तरह की अस्पताल में कमी पाई गई तो आपके विरूद्ध कार्यवाही की जायेगी, इसके बाद डॉक्टर वर्मा सिविल अस्पताल डबरा पहुंचे जहॉ उन्होंने फीवर क्लीनिक का अवलोकन किया और मरीजों की सार्थक एप में एन्ट्री करने के निर्देश दिये इसके बाद लेवर रूम व प्रसूता वार्ड का निरीक्षण किया जिसमें सुधार के निर्देश दिये तथा सभी प्रसूताओं को समय पर नास्ता, भोजन के साथ उन्हें योजनाओं में मिलने वाली राशि समय पर दिलाने के लिये बीएमओ डॉ.सोलंकी को निर्देश दिये , उसके बाद मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.एस.के.वर्मा ने एसडीएम की अध्यक्षता में फीवर क्लीनिक, कोविड-19 आदि की समीक्षा बैठक में पहुँचे ,इस अवसर पर जिला टीकाकरण अधिकारी डॉ.आर.के.गुप्ता ,जिला मलेरिया अधिकारी मनोज पाटीदार तथा जिला मीडिया अधिकारी आई.पी.निवारिया निवारिया साथ थे ।