मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर के निर्देश पर नोडल अधिकारी ने किया फीवर क्लीनिकों का निरीक्षण
मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी ग्वालियर डॉ.व्ही.के .गुप्ता के निर्देश पर भितरवार ब्लॉक के नोडल अधिकारी आई.पी. निवारिया ने प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र चीनौर, ऑतरी तथा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र भितरवार की फीवर क्लीनिकों का निरीक्षण कर फीवर क्लीनिकों में आ रहे मरीजों की जानकारी प्राप्त की, उन्होंने स्वास्थ्य संस्था प्रभारी से फीवर क्लीनिक एवं सामान्य ओपीडी को अलग -अलग की जाने की व्यवस्था पर भी चर्चा की तथा ब्लॉक में चल रहे फीवर सर्वे की जानकारी को सार्थक एप में एन्ट्री करने एवं उसकी मोनीटरिंग प्रति दिन करने के लिये कहा तथा SARI एवं ILI के मरीजों की जानकारी व्यवस्थित रखने के सभी स्वास्थ्य संस्था प्रभाररियों से कहा ।